- Hindi News
- National
- India Border Airport Shut Down Update; Kashmir Chandigarh Jodhpur | Operation Sindoor
नई दिल्ली28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एअर इंडिया ने मंगलवार को जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइन ने X पर बताया कि अभी के हालात को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए ये फैसला लिया गया है।
एअर इंडिया ने कहा है कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है और यात्रियों को समय-समय पर अपडेट दिया जाएगा। इंडिगो ने भी इससे पहले जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह और राजकोट के लिए अपनी उड़ानें रद्द करने की।
इधर, राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर समेत सीमावर्ती जिलो में आज स्कूल, आंगनबाड़ी और कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे। हालांकि, पंजाब के अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।
इससे पहले सोमवार को 9 मई से बंद 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स खोल दिए गए। एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से यात्रियों के लिए बुकिंग शुरू की। अब देश के सभी ऑपरेशनल एयरपोर्ट खुले हुए हैं।
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 7 मई को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी। पाकिस्तान ने भी बॉर्डर इलाकों में जवाबी हमला किया। सिविल एविएशन मंत्रालय ने 10 मई को 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स बंद करने का निर्देश जारी किया था।
एअर इंडिया और इंडिगो की एडवाइजरी पढ़ें…


सोमवारः AAI ने प्रेस रिलीज जारी कर एयरपोर्ट खोलने की जानकारी दी
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोमवार को प्रेस रिलीज के जरिए एयरपोर्ट्स खोलने की जानकारी दी। इसमें बताया कि 15 मई तक बंद 32 एयरपोर्ट्स अब तत्काल प्रभाव से एयरक्राफ्ट ऑपरेशन्स के लिए उपलब्ध हैं। यात्रियों को फ्लाइट्स की जानकारी के लिए एयरलाइन कंपनियों की वेबसाइटों देखने के लिए कहा गया है।

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोमवार को प्रेस रिलीज के जरिए एयरपोर्ट्स खोलने की जानकारी दी।
तीन दिनों में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुईं फ्लाइट बंद होने के कारण एयरलाइनों की तरफ से 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थीं। कई एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों को फुल रिफंड या फ्लाइट रिशेड्यूल का ऑप्शन दिया था।भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई तक संघर्ष चला।
10 मई की शाम 5 बजे दोनों देशों ने सीजफायर (संघर्ष विराम) की घोषणा की थी। इसके बाद पाक बॉर्डर से लगे भारतीय राज्यों में हालात सामान्य होने लगे। 11 मई को राजस्थान में 27 कैंसिल ट्रेनों को बहाल करने का आदेश जारी किया। पंजाब के फिरोजपुर में 8 कैंसिल ट्रेनों को सामान्य रूप से चलाने के आदेश जारी किए गए।
गुजरात से राजस्थान जाने वाली जो नाइट ट्रेनें 10 मई से रद्द कर दी गई थीं, अब वे भी बहाल कर दी गई हैं। गुजरात में सरकारी कर्मचारियों की रद्द की गई छुट्टियों को लेकर भी आज अहम फैसला हो सकता है।

10 मई को देश के 32 एयरपोर्ट्स को 15 मई तक बंद करने का आदेश जारी किया गया था।
एयरलाइन कंपनियों ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की 32 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स सर्विसेज सोमवार से शुरू होने के बाद एयरलाइन कंपनियों ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। स्पाइसजेट और इंडिगो का यात्रियों के लिए मैसेज पढ़िए-
- स्पाइसजेट-

हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हाल ही में प्रभावित हुए सभी 32 एयरपोर्ट्स अब फिर से ऑपरेशन के लिए खुल चुके हैं। हमारी टीमें जल्द से जल्द नॉर्मल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने का काम कर रही हैं। हम आपके धैर्य और सहयोग के लिए आभारी हैं।

सरकार के ताजा निर्देशों के अनुसार, हम धीरे-धीरे एयरपोर्ट्स पर ऑपरेशन शुरू करेंगे। हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, फिर भी फ्लाइट सेवाओं में थोड़ी देरी और अंतिम समय में बदलाव हो सकते हैं। प्रभावित एयरपोर्ट्स से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में बदलाव या कैंसिलेशन फीस 22 मई 2025 तक पर छूट उपलब्ध है। आप अभी भी अपने ट्रैवल प्लान्स पर फिर से विचार कर सकते हैं।
एयरपोर्ट्स खुलने के बाद की तस्वीरें…

अमृतसर एयरपोर्ट पर अभी सिर्फ एयरपोर्ट कर्मचारियों को ही अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है।

जोधपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन शुरू कर दिया गया, लेकिन यात्रियों की आवाजाही नजर नहीं आ रही है।

बीकानेर एयरपोर्ट खोल दिया गया है। हालांकि, आज यहां से कोई फ्लाइट नहीं है।
12 मई: सीजफायर के तीसरे दिन राज्यवार स्थिति…
जम्मू-कश्मीर: गैर-बॉर्डर जिलों में स्कूल-कॉलेज आज से खुलेंगे
जम्मू के डिविजनल कमिश्नर ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान तनाव की स्थिति की समीक्षा करने के बाद शिक्षा विभाग ने गैर-बॉर्डर जिलों के स्कूल-कॉलेज को दोबारा खोलने का फैसला किया है। बॉर्डर जिलों में स्कूल-कॉलेज फिलहाल बंद रहेंगे। NIT श्रीनगर में 6 जून तक ऑनलाइन क्लासेस रहेंगी।
राजस्थानः बाड़मेर में स्कूल-कॉलेज, कोचिंग आज से खुलेंगे, जोधपुर से एयर इंडिया की फ्लाइट आज कैंसिल रहेंगी

श्रीगंगानगर में सोमवार शाम के 7 बजते ही बाजार बंद हो गए, जबकि बाड़मेर में रात को भी बाजार में लोगों की चहल-पहल नजर आई।
आज (मंगलवार) से जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग सेंटर्स खुलेंगे। सीमावर्ती जिले बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर में अब ब्लैकआउट नहीं होगा।
एअर इंडिया ने ट्रैवल एडवाइजरी करते हुए जोधपुर की फ्लाइट सर्विस को आज के लिए कैंसिल कर दिया। बाड़मेर में सोमवार रात को ड्रोन दिखाई दिए थे, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस ने मार गिराया। पूरी खबर पढ़ें…
पंजाब: चंडीगढ़-अमृतसर आने-जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल; 4 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट जिला प्रशासन ने मंगलवार 13 मई को भी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया। फाजिल्का प्रशासन की ओर से अगले 2 दिन सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश हैं।
अमृतसर में रात को कुछ देर के लिए ब्लैकआउट रहा। साथ ही दिल्ली से आने वाली फ्लाइट को यहां लैंड नहीं होने दिया और मानसा से ही दिल्ली लौटा दिया गया। इंडिगो और एअर इंडिया ने आज चंडीगढ़ और अमृतसर आने-जाने वाली फ्लाइट कैंसिल कर दी हैं। पूरी खबर पढ़ें…
गुजरात: राजकोट एयरपोर्ट खुला, कच्छ के नडेश्वरी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी

गुजरात के बॉर्डर इलाकों में हालात सामान्य हो गए हैं। सोमवार को राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो गया। कच्छ के नडेश्वरी मंदिर के कपाट भी सुबह खोल दिए गए। मंदिर खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ नजर आई। गुजरात से राजस्थान जाने वाली जो नाइट ट्रेनें 10 मई से रद्द कर दी गई थीं, अब वे भी बहाल कर दी गई हैं। पूरी खबर पढ़ें…
जम्मू-कश्मीर: बॉर्डर वाले जिलों में स्कूल बंद, सिक्योरिटी फोर्सेस अलर्ट पर

सीजफायर हटने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी फोर्सेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जम्मू, कठुआ, सांबा, पुंछ, राजौरी, बारामुला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिले के सभी स्कूल बंद हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपोरा एयरबेस के आसपास के स्कूल-कॉलेज भी नहीं खुले हैं। स्कूल खुलने को लेकर कल 13 मई को फैसला लिया जाएगा।
सरकार ने श्रीनगर एयरपोर्ट को खोलने का निर्देश दे दिया है, लेकिन फिलहाल फ्लाइट्स ऑपरेशन शुरू नहीं हुए हैं। रामबन लैंडस्लाइड के बाद से बंद जम्मू-श्रीनगर हाईवे भी अभी बंद है।
————————————
भारत-पाकिस्तान संघर्ष से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
भारत में शहीदों की विदाई, पाकिस्तान में सैनिकों का सम्मान: एयर स्ट्राइक से सीजफायर की तस्वीरें

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद 7 मई से 10 मई तक जंग के हालात बने रहे। 10 मई को शाम 5 बजे सीजफायर लागू होने के बाद हालात सामान्य हैं। आगे फोटोज में देखिए एयर स्ट्राइक से लेकर सीजफायर तक की पूरी कहानी…
पाकिस्तान से 50 मीटर दूर रहने वालों का हौसला, मिसाइल बरसने पर भी डटे रहे गांववाले

पंजाब के पठानकोट शहर से सिर्फ 30 किलोमीटर दूर काशीवाड़मा गांव है। पाकिस्तान की सरहद यहां से सिर्फ 50 मीटर दूर है। एयरफोर्स के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने 8 मई से भारत के शहरों पर हमले शुरू किए, तो बॉर्डर से सटे गांव खाली होने लगे। काशीवाड़मा गांव पर भी फायरिंग या ड्रोन अटैक का खतरा था, लेकिन यहां के लोग डटे रहे। प्रशासन के लोग गांव खाली कराने आए भी, लेकिन लोगों ने इनकार कर दिया। पूरी खबर पढ़ें…