Rewari Theft CISF Jawan House Jainabad Village | Police Investigation | रेवाड़ी में CISF जवान के घर चोरी: मां को लेकर अस्पताल गया था बेटा, 32 लाख की FD समेत कैश और गहने ले गए – Bawal News

Actionpunjab
2 Min Read



रेवाड़ी के गांव जैनाबाद में सीआईएसएफ जवान के घर से चोरी हो गई। परिवार मां को अस्पातल लेकर दिल्ली गया था। घर को काली देख चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर कैश, गहने और जरूरी डॉक्यूमेंट भी ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

.

जानकारी के अनुसार प्रदीप व पिता दोनों दिल्ली में ड्यूटी पर थे। पिता CISF में कार्यरत हैं। प्रदीप 28 मई को अस्पताल में भर्ती मां की देखभाल कर रहे थे। इस दौरान चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया। पीड़ित ने खोल थाने में शिकायत दर्ज कराई।

कैश समेत यह सामान ले गए चोर

जैनाबाद निवासी प्रदीप ने अपनी शिकायत में बताया कि 31 मई को रात 8:45 बजे जब घर लौटे, तो घर के ताले टूटे मिले। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। छत पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े गए थे। चोरों ने एक सूटकेस से 32 लाख रुपए की एफडी और 1.5 लाख रुपए नकद चुरा लिए।

इसके अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, प्रॉपर्टी के कागजात और गाड़ी की आरसी भी ले गए। अलमारी में रखे 85 हजार रुपये नकद और जेवर भी गायब मिले।

महिला पर जताया शक

शिकायत में प्रदीप ने एक महिला पर शक जताया है। उन्होंने महिला के पिता के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल और टावर लोकेशन की जांच की मांग की है। जांच अधिकारी एएसआई सुरेश कुमार के अनुसार, 31 मई को रात 9:30 बजे सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

एसओसी टीम को बुलाया गया। 1 जून को धारा 305/331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *