Amritsar Encounter Police Gangster News Update | अमृतसर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़: क्रॉस फायरिंग में आरोपी घायल, हथियार बरामदगी के लिए गई थी पुलिस – Amritsar News

Actionpunjab
2 Min Read



ग्रामीण पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया।

अमृतसर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में ग्रामीण पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तरसेम सिंह के रूप में हुई है। वह तरनतारन के मोहल्ला जसवंत सिंह का रहने वाला है।

.

एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि सीआईए अमृतसर देहाती ने 8 जून को तरसेम सिंह, अमरप्रीत सिंह और राजबीर सिंह को गिरफ्तार किया था। इनके पास से दो पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और 70 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई थी। साथ ही एक टोयोटा हाईलैंडर कार भी जब्त की गई।

आज जब सीआईए टीम तरसेम सिंह को बकना के गंदे नाले में हथियार बरामदगी के लिए ले गई। वहां आरोपी ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तरसेम को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक 9 एमएम पिस्तौल बरामद हुई है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में थाना घरिंडा में आर्म्स एक्ट और बीएनएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *