Sirsa HSSC Released Result For 7546 Group-D Posts | हरियाणा में ग्रुप-D की 7596 पोस्टों का रिजल्ट जारी: जनरल की कटऑफ सबसे ज्यादा, HSSC की वेबसाइट पर अभ्यर्थी देख सकते हैं परिणाम – Sirsa News

Actionpunjab
2 Min Read


हरियाणा में बुधवार देर रात को ग्रुप डी की भर्ती का रिजल्ट जारी किया गया। रात 10.10 बजे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन (HSSC) हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी।

.

उन्होंने लिखा- मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि ग्रुप D के 7596 पदों का परिणाम आज आयोग द्वारा घोषित किया गया है। सभी चयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपकी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास ने आपको यह सफलता दिलाई है। अभ्यर्थी HSSC की वेबसाइट http://hssc.gov.in/result पर रिजल्ट देख सकते हैं।

HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह​​​​​​की पोस्ट…

सामान्य वर्ग की कटऑफ सबसे ज्यादा इस बार सामान्य वर्ग की कटऑफ सबसे ज्यादा 74 रही। EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) और BC-B वर्ग की कटऑफ 73 रही। वहीं BC-A वर्ग के लिए कट-ऑफ 71.76 रही। OSC (अन्य सामाजिक श्रेणी) की कटऑफ 68.27 और DSC (वंचित सामाजिक श्रेणी) की कटऑफ 66.83 अंक रही।

खास बात यह रही कि भर्ती इतिहास में पहली बार वंचित अनुसूचित जाति (DSC) वर्ग को आरक्षण का लाभ मिला, जिससे इस समाज के करीब 600 युवाओं का चयन संभव हो सका। इसे लेकर

सरकार ने भेजी थी सिफारिश हरियाणा सरकार ने पहले ही HSSC को ग्रुप D की 7596 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा था। इसके तहत आयोग को कुल 7596 पदों की चयन सूची तैयार करनी थी।

सरकार द्वारा SC आरक्षण को वर्गीकृत किया गया है, जिसके तहत 1209 पद वंचित अनुसूचित जाति (DSC) और अन्य SC वर्गों (OSC) के लिए आरक्षित किए गए थे। सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद अब जाकर आयोग ने इन पदों पर रिजल्ट घोषित किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *