शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र धोबी घटा इलाके में पारिवारिक कलह के चलते एक 35 साल के युवक ने फांसी लगा सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान खेमचंद निवासी धोबी घटा के रूप में हुई है।
.
परिवार के लोगों ने बताया कि खेमचंद अपनी पत्नी को ससुराल से लाने गया था। इस दौरान ससुराल पक्ष से कहासुनी और हाथापाई हो गई। पत्नी नहीं लौटी, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया। घर लौटने के बाद खेमचंद ने अपने ही कमरे में फांसी लगा ली।
मृतक के पिता शिवदयाल ने बताया कि खेमचंद शराब का आदी था, और नशे की हालत में यह कदम उठा लिया। रात करीब 10 बजे मोहल्ले के वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमार को जानकारी दी। इसके बाद परिजन खेमचंद को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।