A vehicle took the life of a farmer in Mau Darwaza | मऊ दरवाजा में वाहन ने ली किसान की जान: पांचाल घाट से जल लेकर शिव मंदिर जा रहे थे, भाई की आंखों के सामने हादसा – Farrukhabad News

Actionpunjab
1 Min Read


फर्रुखाबाद3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
राकेश जाटव (फाइल फोटो)। - Dainik Bhaskar

राकेश जाटव (फाइल फोटो)।

फर्रुखाबाद जनपद के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। टाउनहॉल के पास एक अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे किसान को टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान शमशाबाद के चिलसरा गांव निवासी राकेश जाटव (40) के रूप में हुई। राकेश अपने भाई श्याम बाबू के साथ पांचाल घाट से जल लेकर गांव के शिव मंदिर में चढ़ाने जा रहे थे। श्याम बाबू बाइक पर थे, जबकि राकेश पैदल चल रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने राकेश को टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

राकेश पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके परिवार में पत्नी गीता देवी, मां राम मूर्ति और चार बच्चे सोनू, मोनू, विमल और मोनी हैं। राकेश किसानी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *