Bangladesh Plane Crash; India China | Singapore Medical Support | बांग्लादेश प्लेन क्रैश- यूनुस ने भारतीय डॉक्टरों को धन्यवाद दिया: 3 देशों की टीम से मिले; कहा- आप सिर्फ स्किल नहीं दिल भी साथ लाए

Actionpunjab
5 Min Read


ढाका1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
यूनुस ने डॉक्टरों की टीम से गेस्ट हाउस में मुलाकात की। - Dainik Bhaskar

यूनुस ने डॉक्टरों की टीम से गेस्ट हाउस में मुलाकात की।

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस ने रविवार को भारत, चीन और सिंगापुर के डॉक्टरों की टीमों से मुलाकात की।

उन्होंने ढाका प्लेन क्रैश में घायल हुए लोगों की मदद के लिए डॉक्टरों का धन्यवाद दिया। यूनुस ने कहा कि ये टीमें सिर्फ अपनी स्किल्स नहीं, दिल भी साथ लेकर आई हैं।

यह मुलाकात स्टेट गेस्ट हाउस जमुना में हुई। यूनुस से मिलने वाले डेलीगेशन में 21 डॉक्टर और नर्स शामिल थीं। ये टीम ढाका में प्लेन क्रैश के पीड़ितों का इलाज कर रही हैं। इनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे हैं।

भारत ने हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए डॉक्टरों और नर्सों की एक विशेष मेडिकल टीम के साथ चिकित्सा उपकरणों की खेप भेजी है।

तस्वीर ढाका में राष्ट्रीय बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी संस्थान के डॉक्टरों के साथ मरीजों का हाल देखते हुए भारतीय डॉक्टरों की टीम की है।

तस्वीर ढाका में राष्ट्रीय बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी संस्थान के डॉक्टरों के साथ मरीजों का हाल देखते हुए भारतीय डॉक्टरों की टीम की है।

प्लेन क्रैश में 31 लोग मारे गए

राजधानी ढाका में 21 जुलाई को वायुसेना का एक ट्रेनी विमान माइलस्टोन स्कूल पर क्रैश हो गया था। हादसे में 31 लोगों की मौत हुई थी। इनमें 28 छात्र, 2 स्कूल स्टाफ और पायलट शामिल हैं। इसके अलावा 165 घायल हुए।

इनमें से 78 की हालत गंभीर है। क्रैश हुआ फाइटर जेट चीन में बना F-7BGI था।

हादसा सोमवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ। उस समय स्कूल में क्लासेस चल रही थीं और सैकड़ों छात्र वहां मौजूद थे।

बांग्लादेशी सेना ने कहा- दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई। पायलट ने विमान को आबादी से दूर ले जाने की कोशिश की, लेकिन यह माइलस्टोन स्कूल कैम्पस से टकरा गया।

सोमवार को स्कूल के ऊपर वायुसेना का ट्रेनर विमान F-7BGI गिर गया, जिसके बाद स्कूल परिसर में विमान का मलबा बिखर गया।

सोमवार को स्कूल के ऊपर वायुसेना का ट्रेनर विमान F-7BGI गिर गया, जिसके बाद स्कूल परिसर में विमान का मलबा बिखर गया।

एयरक्राफ्ट में लगी आग को बुझाने के लिए फायरब्रिगेड कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी।

एयरक्राफ्ट में लगी आग को बुझाने के लिए फायरब्रिगेड कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी।

हादसे में घायल हुई एक महिला को स्कूल कैंपस से हाथठेले पर अस्पताल ले जाया गया।

हादसे में घायल हुई एक महिला को स्कूल कैंपस से हाथठेले पर अस्पताल ले जाया गया।

हादसे में पायलट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम की मौत

विमान के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम की हादसे में मौत हो गई है।

यूनुस सहित दुनिया के नेताओं ने दुख जताया

अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा

QuoteImage

इस विमान हादसे में वायुसेना के सदस्य, माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के छात्र, अभिभावक, शिक्षक और कर्मचारी सहित जिन लोगों को नुकसान हुआ है, वह अपूरणीय है। यह देश के लिए एक बेहद दुखद क्षण है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

QuoteImage

स्कूल पर गिरे चीनी विमान F-7BGI फाइटर जेट के बारे में जानिए

F-7BGI बांग्लादेश एयरफोर्स (BAF) का मल्टीरोल फाइटर जेट है। यह चीन के चेंगदू J-7 फाइटर का एडवांस वर्जन है, जिसे सोवियत यूनियन के MiG-21 की तर्ज पर बनाया गया था।

BAF ने 2011 से 2013 के बीच यह फाइटर खरीदा था। इसे थंडरकैट स्क्वाड्रन में शामिल किया गया था। यह फाइटर एयर डिफेंस, ग्राउंड अटैक और समुद्री इलाकों में हमले जैसी कई भूमिकाओं में काम आता है।

इस फाइटर जेट में 2 तोपों के साथ 7 हथियार लगाने वाले पॉइंट हैं। इन पर 3 हजार किलोग्राम तक की मिसाइलें और बम लगाए जा सकते हैं। यह PL-5 और PL-9 मिसाइल, लेजर गाइडेड बम और C-704 एंटी-शिप मिसाइल से लैस हो सकता है।

1984 के बाद सबसे घातक दुर्घटना

सोमवार की जेट दुर्घटना 1984 के बाद बांग्लादेश में हुई सबसे घातक दुर्घटना थी। 1984 में, चटगांव से ढाका के लिए उड़ान भरने वाला एक यात्री जेट विमान तूफान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार सभी 49 लोग मारे गए थे।

——————————————————

ये खबर भी पढ़ें…

लॉस एंजिलिस में विमान के इंजन में आग लगी, VIDEO: डेल्टा एयरलाइंस के फ्लाइट की टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में एक फ्लाइट के इंजन में टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही आग लग गई। जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एविएशन A2Z की रिपोर्ट के मुताबिक, डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL446 लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट से अटलांटा जा रही थी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *