Mahila Sabha came out in protest against the comment on MP Dimple in varanasi | सांसद डिंपल पर टिप्पणी के विरोध में उतरी महिला सभा: साजिद रशीदी के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, ACP को तहरीर देकर F.I.R. की मांग – Varanasi News

Actionpunjab
2 Min Read


मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के कई दिन बाद सपा विरोध में उतरी है। समाजवादी महिला सभा ने मंगलवार को समूचे पूर्वांचल विरोध दर्ज कराया। वाराणसी कलेक्ट्रेट पर महिलाओं ने प्रदर्शन किया। आरोपी मौलवी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और महिलाओं प

.

सीपी कार्यालय में महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवासतव के नेतृत्व में एसीपी को तहरीर देकर मौलवी साजिद रशीदी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। वहीं आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई की बात भी कही। ऐसा नहीं होने पर पूरे प्रदेश में विशाल आंदोलन की चेतावनी भी दी।

मंगलवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्यमंत्री रीबू श्रीवास्तव ने सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद राशिद की टिप्पणी का विरोध किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर टिप्पणी करना ऐसी मानसिकता वाले लोगों का दैनिक कर्म है।

महिलाएं सहनशील होती हैं इसलिए तुरंत रिएक्शन नहीं देती लेकिन ऐसे विकृत मानसिकता वालों को सबक सिखाना जरूरी है। कन्नौज की सांसद महिला सशक्तिकरण की बुलंद आवाज हैं और उन पर टिप्पणी करना बेहद अमर्यादित है।

समाजवादी महिला इस बत्तमीज़ और बनावटी मौलाना के खिलाफ सड़क पर है और उसे जेल भिजवाकर ही दम लेगी। इस अभद्र टिप्पणी का समाजवादी महिला सभा घोर निंदा एवं विरोध करती है।

यह देश के प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है और यहां से उन तक हम अपनी आवाज भेज रहे हैं। संसद में नारी शक्ति की प्रतीक के लिए उस तुच्छ एवं विषैले मानसिकता वाले घृणित मौलाना के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग करती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *