सिरसा में मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर जलभराव से गुजरते वाहन चालक।
सिरसा में आज अल सुबह बारिश हुई। ऐसे में आमजन को गर्मी से राहत मिलेगी। जब अल सुबह मौसम खराब हुआ, तब से लाइट भी गुल है। पिछले कुछ घंटों से लाइट भी नहीं है। इस कारण आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ी। ऐसे में घरों में बैटरी-इनवर्टर भी सीटी मार गए।
.
सिरसा में कई दिनों के बाद बारिश हुई। इस बारिश में कई जगह जलभराव हो गया। जनता भवन रोड, बेगू रोड, नई अनाज मंडी, परशुराम चौक, अंबेडकर चौक, रेलवे फाटक, रानियां रोड, बरनाला रोड आदि। इसके अलावा शहर की कई कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति हो गई। कुछ जगह आधा से एक फुट पानी जमा हो गया। इस कारण लोगों को रोड से आवागमन में परेशानी हुई।
यह जो बारिश आई थी, वो करीब आधा घंटा तक धीमी बूंदों के साथ ठीक-ठाक रही। बाजार में जलभराव की स्थिति के कारण दुकानों के आगे भी पानी जमा हो गया है। वहीं शहर में इन दिनों स्ट्रांग वाटर का काम चल रहा है, जिस कारण जगह-जगह गड्ढे खोदे हुए हैं। ऐसे में सड़क धंसने का भी ज्यादा डर है। पहले बारिश में सड़कें धंस गई थी और उनमें वाहन फंस गए थे।
यह फोटो देखिएं बारिश से जुड़े, कैसी स्थिति

मार्केट कमेटी के सामने जलभराव से गुजरती गाड़ी।

जनता भवन रोड के हालात, पानी से गुजरती गाड़ी।

रोड पर जलभराव से गुजरता ई-रिक्शा चालक।

अनाज मंडी में जलभराव, चप्पल पहनकर रास्ता पार खड़ा बच्चा।

जनता भवन रोड पर जलभराव से साइड में खड़े लोग, पानी से गुजरते वाहन चालक।

रेलवे फाटक रोड पर बारिश के चलते गुजरते वाहन चालक।

पुल की ओर जाने वाले रोड पर बारिश से गुजरती युवती, दुपट्टे का सहारा लिए।

बीडीपीओ की ओर जाने वाले रोड पर गुजरते वाहन।

रेलवे फाटक के पास जलभराव, जहां से गुजरते वाहन, पास में खड़े बच्चे।

जाट धर्मशाला के पास रोड पर बारिश के चलते रेहड़ी वालों ने लगाए तिरपाल।