The accident happened due to luggage falling on the head of the passenger | पैसेंजर से सिर से सामान गिरने से हादसा हुआ: फरवरी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर रेल मंत्री ने बताया; बयान में ‘भगदड़’ शब्द नहीं

Actionpunjab
1 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • The Accident Happened Due To Luggage Falling On The Head Of The Passenger

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक पैसेंजर के सिर पर रखा सामान गिरने से 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हुई थी। सामान गिरने से यात्री सीढ़ियों पर गिर पड़े थे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी। हालांकि, रेल मंत्री ने अपने बयान में ‘भगदड़’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया।

हादसे में 18 लोगों की जान चली गई थी जबकि 15 लोग घायल हुए थे। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के एक प्रश्न पर रेल मंत्री ने हाई लेवल कमेटी की रिपोर्ट साझा की।

15 फरवरी को महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ थी। रेल मंत्री ने मार्च में लोकसभा को बताया था कि हादसे वाले दिन रेलवे स्टेशन पर करीब 49 हजार जनरल टिकट बेचे गए थे। यह रोजाना के औसत से 13 हजार ज्यादा थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *