1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ब्राजील में एक 20 साल की लड़की की चलती बस में मौत हो गई। उसे दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन जब डॉक्टरों ने उसका इलाज करना शुरू किया, तो उन्हें उसके शरीर से चिपके हुए 26 आईफोन मिले।
यह घटना 29 जुलाई की है। लड़की बस में अकेले सफर कर रही थी। वह साओ पाउलो जा रही थी। इसी दौरान उसने सांस लेने में परेशानी की शिकायत की। उसकी हालत बिगड़ती देख बस स्टाफ ने तुरंत डॉक्टरों को बुलाया।
डॉक्टरों की टीम ने करीब 45 मिनट तक उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए और उसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।
जब डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि उसके शरीर से कुछ पैकेट चिपके हुए हैं। ध्यान से देखने पर पता चला कि वे पैकेट्स आईफोन से भरे हुए थे। माना जा रहा है कि वह इन फोन की तस्करी कर रही थी और उन्हें बॉडी में छिपाकर ले जा रही थी।
अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई या इसके पीछे कोई और वजह है। इसके लिए फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
ब्राजील में स्मार्टफोन की तस्करी बहुत आम है। यहां स्मार्टफोन का काला बाजार काफी बड़ा है। अक्सर लोग पड़ोसी देश पैराग्वे से फोन तस्करी करके लाते हैं, क्योंकि वहां ये सस्ते मिलते हैं। माना जाता है कि रोजाना करीब 10,000 मोबाइल फोन तस्करी के जरिए ब्राजील में लाए जाते हैं।m
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
ट्रम्प के सलाहकार बोले- भारत, अमेरिका की इमिग्रेशन पॉलिसी का गलत फायदा उठा रहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकार स्टीफन मिलर ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका के साथ ईमानदारी से पेश नहीं आ रहा है।
मिलर ने फॉक्स न्यूज पर एक इंटरव्यू में कहा कि भारत खुद को हमारा करीबी देश बताता है, लेकिन इसके बावजूद वह हमारे सामानों को मंजूरी नहीं देता और अमेरिकी सामानों पर भारी टैरिफ लगाता है।
मिलर ने आगे कहा कि भारत, अमेरिका की इमिग्रेशन पॉलिसी का गलत फायदा उठाता है और अब रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध को अप्रत्यक्ष रूप से फंड कर रहा है।
मिलर का बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका, भारत पर रूस से तेल खरीदने को लेकर दबाव बना रहा है। मिलर ने कहा कि भारत अब चीन की तरह रूस का बड़ा ग्राहक बन गया है, जो हैरान करने वाली बात है।
हालांकि, स्टीफन मिलर ने यह भी माना कि ट्रम्प और मोदी के रिश्ते बेहद अच्छे रहे हैं, लेकिन उन्होंने साफ कहा कि अगर भारत ने संतुलन नहीं बनाया, तो अमेरिका के पास सभी विकल्प खुले हैं।
दक्षिण कोरिया ने बॉर्डर पर लगे लाउड स्पीकर्स हटाए: उत्तर कोरिया को चिढ़ाने के लिए K-POP गाने बजाए जाते थे

दक्षिण कोरियाई सेना ने उत्तर कोरिया के साथ लगने वाली सीमा पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाना शुरू कर दिया है। ये लाउडस्पीकर पहले उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रचार करने के लिए लगाए गए थे, लेकिन अब दक्षिण कोरिया की नई सरकार ने इन्हें हटाने का फैसला किया है ताकि दोनों देशों के बीच तनाव कम किया जा सके।
दक्षिण कोरिया इन लाउडस्पीकरों से तरह-तरह का प्रचार करता है। इसमें उत्तर कोरियाई सैनिकों को अपनी सरकार पर शक करने और दक्षिण कोरिया में आने के लिए उकसाया जाता है।
स्पीकर से मौसम की खबरें, दुनियाभर की न्यूज, लोकतंत्र और पूंजीवाद के फायदे, उत्तर कोरिया में हो रहे भ्रष्टाचार और किम सरकार की कमजोरियां के बारे में सुनाया जाता था। इसके साथ ही दक्षिण कोरियाई पॉप म्यूजिक यानी के-पॉप भी खूब बजता है, जिसे उत्तर कोरिया में सुनना मना है।
लाउड स्पीकर्स हटाने को लेकर दक्षिण कोरियाई सरकार का मानना है कि इससे उत्तर कोरिया के साथ फिर से बातचीत शुरू करने में मदद मिल सकती है। पिछले कुछ सालों में उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से लगभग सभी तरह के संपर्क बंद कर दिए थे। इसलिए अब दक्षिण कोरिया भरोसा बहाल करने की कोशिश कर रहा है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ली क्यूंग-हो ने बताया कि लाउडस्पीकर हटाने से पहले उत्तर कोरिया से कोई बात नहीं की गई थी। उत्तर कोरिया ने इस फैसले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पिछली दक्षिण कोरियाई सरकार ने पिछले साल जून में इन लाउडस्पीकरों को फिर से लगाना शुरू किया था। यह कदम उस वक्त उठाया गया था जब उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई सीमा की तरफ कचरे से भरे गुब्बारे भेजे थे।
यमन में 154 अफ्रीकी प्रवासियों के ले जा रही नाव डूबी: 68 की मौत, दर्जनों लापता

यमन के तट के पास को 154 अफ्रीकी प्रवासियों से भरी एक नाव डूब गई है। हादसे में कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई, जबकि 74 अब भी लापता हैं। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय प्रवास संगठन (IOM) ने दी है।
हादसा रविवार, 4 अगस्त की सुबह यमन के अबयान प्रांत के पास अदल की खाड़ी में हुआ।
नाव में इथियोपियाई प्रवासी सवार थे। ये लोग बेहतर जिंदगी की तलाश में खाड़ी देशों की ओर जा रहे थे। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी अब्दुसत्तोर एसोएव के मुताबिक, सिर्फ 12 लोग ही जीवित बच पाए। बाकी या तो डूब चुके हैं या लापता हैं।
अबयान की सुरक्षा एजेंसियों ने तट पर बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया। 54 शव खानफर जिले के तट पर मिले, जबकि 14 को अस्पताल के मुर्दाघर में भेजा गया। एजेंसियों ने बताया कि शव दूर-दूर तक तट पर फैले मिले।
बोइंग के फाइटर जेट बनाने वाले 3200 कर्मचारी आज से हड़ताल पर जाएंगे, वेतन वृद्धि को लेकर प्रदर्शन

अमेरिका की बोइंग कंपनी के फाइटर जेट बनाने वाले हजारों कर्मचारी सोमवार आधी रात से हड़ताल पर जाने वाले हैं। मिसौरी के सेंट लुईस, सेंट चार्ल्स और इलिनॉय के मैस्कूटाह के बोइंग प्लांट्स में करीब 3200 मजदूरों ने कंपनी का नया 4 साल का वेतन समझौता खारिज कर दिया है।
यूनियन के मिडवेस्ट वाइस प्रेसिडेंट सैम सिसिनेली ने कहा

हमारे सदस्य ऐसे एयरक्राफ्ट और डिफेंस सिस्टम्स बनाते हैं जो देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्हें एक ऐसा अनुबंध चाहिए जो उनके परिवारों की सुरक्षा करे और उनके कौशल को सम्मान दे।
इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ मशीनिस्ट्स एंड एयरोस्पेस वर्कर्स यूनियन ने बताया कि मजदूरों ने पिछले सप्ताह भी 4 साल में 20% वेतन वृद्धि के वादा वाले प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इस बार कंपनी ने एवरेज 40% वेतन बढ़ोतरी और वैकल्पिक वर्क शेड्यूल पर सहमति का प्रस्ताव रखा था, लेकिन यह भी स्वीकार नहीं हुआ।
बोइंग की ओर से डेन गिलियन ने कहा— “हम हड़ताल के लिए तैयार हैं और हमने एक कंटिंजेंसी प्लान तैयार कर लिया है, ताकि हमारे नॉन-स्ट्राइकिंग कर्मचारी ग्राहकों की सेवा जारी रख सकें।”
बोइंग हाल के वर्षों में संकटों से जूझ रहा है। 2018 और 2019 में दो 737 मैक्स विमान हादसों में 346 लोगों की मौत हुई थी। इस साल जून में एयर इंडिया का एक ड्रीमलाइनर विमान क्रैश हुआ था, जिसमें 260 से ज्यादा लोग मारे गए।
पाकिस्तान ने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम का समर्थन किया, इजराइली हमले की निंदा की

इस्लामाबाद में ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजेश्कियान और पाक प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की मुलाकात में 12 अहम समझौते हुए। पाकिस्तान ने ईरान के शांतिपूर्ण न्यूक्लियर प्रोग्राम का समर्थन दोहराया और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को 3 अरब डॉलर से बढ़ाकर 10 अरब डॉलर तक ले जाने का संकल्प लिया।
दोनों देशों के बीच व्यापार, कृषि, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, नवाचार, समुद्री सुरक्षा और संचार जैसे क्षेत्रों में 12 समझौते व MoUs साइन हुए। एक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को भी जल्द अंतिम रूप देने की बात हुई।
शरीफ ने इजराइल की हालिया आक्रामकता की निंदा की और कहा

ईरान के परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के अधिकार के लिए पाकिस्तान साथ खड़ा है।
दोनों देशों के वाणिज्य मंत्रियों की मुलाकात में ट्रेड बाधाएं हटाने, बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने और B2B (बिजनेस-टू-बिजनेस) मीटिंग को अनिवार्य करने की योजना बनी।ईरान ने पाकिस्तान के साथ व्यापार को तुर्की, रूस, वेस्ट एशिया और सेंट्रल एशिया तक फैलाने की इच्छा जताई।
2022 में द्विपक्षीय व्यापार 2.3 अरब डॉलर रहा था, जिसमें ज्यादातर हिस्सा ईरानी निर्यात का था। ईरान से पाकिस्तान को पेट्रोलियम गैस, बिजली और कोक मिलता है, जबकि पाकिस्तान से ईरान को लोहे की पाइपें और मेडिकल उपकरण जाते हैं।