PM Narendra Modi Operation Sindoor; NDA Parliamentary Party Meeting | BJP | PM मोदी का ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सम्मान: NDA सांसदों ने हार पहनाई; संसद भवन में हर-हर महादेव के नारे लगाए

Actionpunjab
2 Min Read


  • Hindi News
  • National
  • PM Narendra Modi Operation Sindoor; NDA Parliamentary Party Meeting | BJP

नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
PM मोदी संसद भवन में NDA के ससंदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे। - Dainik Bhaskar

PM मोदी संसद भवन में NDA के ससंदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे।

दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में मंगलवार को NDA के संसदीय दल की बैठक थोड़ी देर में शुरू होने वाली है। PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्री बैठक में भाग लेने के लिए पहुंच गए हैं।

PM मोदी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे। यह बैठक, 21 अगस्त से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान NDA की पहली बैठक है। इसमें भाजपा और उसके सभी सहयोगी दलों के सांसद शामिल होंगे। सभी NDA सांसदों का बैठक में शामिल होना अनिवार्य किया गया है।

इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर, देश की सुरक्षा चुनौतियों और संसदीय चर्चा में उठे कई राजनीतिक मुद्दों पर बोल सकते हैं।

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होने वाली है। बैठक में NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर चर्चा संभव है। हालांकि, निर्वाचन मंडल में NDA के स्पष्ट बहुमत के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए उसके उम्मीदवार का चयन सिर्फ औपचारिकता है।

NDA संसदीय दल में सांसदों के पहुंचने की तस्वीरें…

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *