Loharu road uprooted 2 months | लोहारू में 2 माह से उखड़ी पड़ी सड़क: लोग बोले- आए दिन हो रहे हादसे, जल्द रोड नहीं बनी तो आंदोलन करेंगे – Loharu News

Actionpunjab
2 Min Read


सड़क निर्माण नहीं होने पर लोगों ने प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी।

भिवानी जिले के लोहारू में बाल्मीकि चौक से सती मंदिर तक का मार्ग दो महीने से उखड़ा पड़ा है। लोहारू नगरपालिका ने इस 200 मीटर लंबी सड़क को निर्माण के लिए उखाड़ा था। लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।

.

इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों छात्र-छात्राएं निजी और सरकारी स्कूलों में जाते हैं। बारिश के दिनों में यह रास्ता कीचड़ और जलभराव से भर जाता है। स्थानीय लोगों ने एसडीएम कार्यालय और नगरपालिका में कई बार शिकायत की है। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

लोगों ने दी आंदोलन क चेतावनी

प्रदीप सैनी, संजय खंडेलवाल और रामसिंह कटारिया सहित दर्जनों नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। अगर सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

सड़क निर्माण को लेकर रोष जताते हुए लाग।

सड़क निर्माण को लेकर रोष जताते हुए लाग।

वाहन ड्राइवरों होती है परेशानी

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इस रास्ते से हजारों लोग रोजाना आते-जाते हैं। कई महिलाएं बारिश के पानी और कीचड़ के कारण गिर चुकी हैं। सड़क के बीच में सीवरेज लाइन का स्तर सड़क से ऊपर है। इससे वाहन चालकों और आम लोगों को परेशानी होती है।

इस मार्ग पर दो मुक्तिधाम भी हैं। अंतिम यात्रा में जाने वाले परिजनों को भी असुविधा होती है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य तुरंत शुरू किया जाए।

जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य- सैनी

नगरपालिका के कर्मचारी कृष्ण सैनी ने बताया कि जहां सड़क का कार्य रुका है, वहां गंदे पानी का बड़ा नाला है। उसका सुधारीकरण करने के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *