पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक की हत्या के आरोपी।
गुरुग्राम जिले के मानेसर थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में 4 अगस्त को मिले युवक के शव की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जाटौली गांव निवासी आकाश उर्फ गुल्लू (21) और शिव कुमार (21) के रूप में हु
.
पुलिस आरोपियों से हत्या के कारणों और किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता को लेकर गहन पूछताछ कर रही है। डीसीपी मानेसर दीपक कुमार (IPS) के निर्देशन में जांच जारी है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किए गए हथियार (कैंची और पत्थर) भी बरामद कर लिए हैं।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हत्या के आरोपी।
वॉशरूम में पड़ा था युवक का शव
दरअसल 4 अगस्त को पुलिस चौकी हेली मंडी थाना पटौदी को सूचना मिली कि जाटौली के सरकारी स्कूल के वॉशरूम में एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि शव पर गहरी चोटों के निशान थे। पुलिस ने तुरंत फिंगरप्रिंट, एफएसएल और सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पहचान कर्ण उर्फ टिंडा (20 वर्ष) के रूप में हुई। वह जाटौली, गुरुग्राम का रहने वाला था।
स्कूल के बरामदे में खून के निशान दिखे
स्कूल के टीचर ने पुलिस को बताया कि स्कूल इंचार्ज से उन्हें जानकारी मिली थी कि प्राइमरी स्कूल के बरामदे में खून के निशान दिख रहे हैं। ये निशान वॉशरूम की ओर घसीटे जाने का संकेत दे रहे थे। जब वॉशरूम का दरवाजा खोला गया तो अंदर एक युवक का शव मिला।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जैसे-जैसे पूछताछ में तथ्य सामने आएंगे, मामले में कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। इस हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस बर्बर वारदात को लेकर स्तब्ध हैं।