शुक्रवार को हिसार बस स्टैंड पर रोडवेज बसों में सामान्य की अपेक्षा अधिक भीड़ है।
हरियाणा में आज (8 अगस्त) से रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर दोपहर 12 बजे से महिलाएं हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा 9 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगी। महिलाओं के साथ उनके 15 साल तक के बच्चों की भी टिकट नहीं लगेगी।
.
सरकार का कहना है कि महिलाएं बसों में राज्य के अलावा चंडीगढ़ और दिल्ली भी जा सकेंगी। बस पकड़ने में महिलाओं को कोई दिक्कत न आए, इसलिए सभी जिलों के बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं। साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने रक्षाबंधन को देखते हुए 2 स्पेशल ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है। दोनों ट्रेन हरियाणा होकर राजस्थान और महाराष्ट्र जाएंगी।
रक्षाबंधन पर महिलाओं को कब तक बस सुविधा मिलेगी, बच्चों को क्या आईडी दिखानी होगी समेत कई सवालों के जवाब जानने के लिए दैनिक भास्कर ने हिसार रोडवेज डिपो के जनरल मैनेजर (GM) राहुल मित्तल से बातचीत की।

फ्री बस सुविधा को लेकर वह सब कुछ जो महिलाओं के लिए जानना जरूरी…
सवाल 1. कब से कब तक यह सुविधा मिलेगी? जवाब: सरकार की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे से शनिवार रात 12 बजे तक यह सुविधा मिलेगी।
सवाल 2. सिर्फ रक्षाबंधन मनाने जा रही महिलाओं के लिए बस सर्विस फ्री है? जवाब: नहीं, सरकार ने रक्षाबंधन को देखते हुए सभी महिलाओं के लिए बस सर्विस फ्री की है।
सवाल 3. बसों में कहां से कहां तक यात्रा कर सकते हैं? जवाब: रोडवेज की फ्री बस सेवा का लाभ पूरे हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ तक उठा सकते हैं।
सवाल 4. 15 साल तक के बच्चों का क्या आईडी दिखानी होगी? जवाब: हां, 15 साल तक के बच्चों को बस में आईडी (आधार कार्ड) दिखानी होगी, तभी पता चल सकेगा कि बच्चा कितने साल का है।
सवाल 5. क्या लोकल बसों में भी यह सुविधा मिलेगी? जवाब: रोडवेज की साधारण बसों को छोड़कर अन्य किसी बस में यह सुविधा नहीं मिलेगी।
सवाल 6. क्या प्राईवेट बसों में यह आदेश मान्य होंगे? जवाब: नहीं, प्राईवेट बसों में आदेश मान्य नहीं होंगे। प्राईवेट बसें पहले की तरह किराया वसूल करेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे ने ये 2 स्पेशल ट्रेन चलाईं…
1. हिसार–हडपसर सुपरफास्ट स्पेशल (गाड़ी संख्या 04725/04726)
- समय–ठहराव: गाड़ी संख्या 04725 हिसार से सुबह 5:50 बजे रवाना होती है, और सोमवार को हडपसर सुबह 10:45 बजे पहुंचती है। रास्ते में यह सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, डकनिया तलाव, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बसई रोड, कल्याण, लोणावला, चिंचवड़ और पुणे स्टेशन पर ठहराव करेगी।
2. मदार–रोहतक स्पेशल (गाड़ी संख्या 09639/09640)
- समय–ठहराव: गाड़ी संख्या 09639 प्रतिदिन मदार से सुबह 4:30 बजे रवाना होती है, और दोपहर 12:50 बजे रोहतक पहुंचती है। यह मार्ग में किशनगढ़, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीम का थाना, मांवड़ा, डाबला, निजामपुर, नारनौल (यहां दो मिनट का ठहराव), अटेली, कुंड, रेवाड़ी, गोकलगढ़, झज्जर व रोहतक स्टेशनों पर रुकेगी।