टक्कर के बाद बोलेरो ने 4 टू व्हीलर को टक्कर मारी।
फाजिल्का में एक तेज ट्रैक्टर ने बोलेरो को टक्कर मारी दी, जिससे बोलेरो ने आगे 4 टू व्हीलर को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग घायल हो गए। घटना रविवार रात करीब 10 बजे की बॉर्डर रोड की है। घायलों को इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया
.
जानकारी देते हुए बोलेरो ड्राइवर सम्राट बत्रा ने बताया कि वह अपने साथी सहित बोलेरो में सवार होकर ट्रक यूनियन चौक की ओर से बॉर्डर रोड की तरफ जा रहा था। जब उनकी बोलेरो गाड़ी राजपूत धर्मशाला के नजदीक पहुंची तो पीछे से अचानक एक तेज रफ्तार आए ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर ने टक्कर मार दी।
लोगों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ा हादसा इतना जबरदस्त था कि उनकी गाड़ी बेकाबू हो गई और आगे शराब के ठेके के पास खड़े वाहनों लोगों के ऊपर चढ़ गई। इस हादसे में जहां तीन से चार टू व्हीलर क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे डॉक्टर द्वारा रेफर किया जा रहा है। जबकि स्थानीय लोगों ने हादसा होते देख ट्रैक्टर ट्राली चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया ।
मौके पर पहुंचे सिटी थाना के एसएचओ लेखराज का कहना है कि सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे हैं और जांच की जा रही है। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल के दौरान जो भी आरोपी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।