गुरदासपुर में ड्रोन की मदद से बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाई गई।
पंजाब में आज और अगले तीन दिन खतरे के हैं। पंजाब के तीन जिलों पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में बारिश का यलो अलर्ट जारी है। वहीं, कई जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मोहाली, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर और होशियारपुर में बारि
.
लेकिन पंजाब के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में 2 अक्टूबर तक ऑरेंज अलर्ट और हिमाचल प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगर फिर से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में जमकर बादल बरसे तो उसका नुकसान सीधा पंजाब को उठाना होगा। हालांकि कल यानि गुरुवार को राज्य में कहीं भी बारिश देखने को नहीं मिली। जिसके चलते रावी को जलस्तर भी कुछ कम हुआ है।
डैमों से छोड़े जा रहे पानी के कारण 7 जिलों में स्थिति गंभीर हो गई है। गुरुवार दोपहर पौंग डैम के फ्लड गेट खोलने पड़े, क्योंकि गुरुवार सुबह जलस्तर खतरे के निशान 1390 फीट से बढ़कर 1396 फीट तक पहुंच गया था।

9 बजे तक के लिए जारी फ्लैश अलर्ट।
अब तक पांच की मौत
गुरुवार शाम तरनतारन के गांव बुर्ज देवा सिंह के दो बच्चे प्रभ और प्रिंस (11 व 9 साल) के गांव में कुछ निहंग सिंह आए थे। निहंग सिंहों ने बच्चों को अपने घोड़ों को चरने के लिए ले जाने को कहा। ये बच्चे घोड़ों को लेकर गांव के बाहर बने ईंटों के भट्ठे पर ले गए। जहां रेत निकालने के लिए बनाए गए गड्डों में पानी भरा था। ये बच्चे पानी में गिर कर डूब गए। अन्य बच्चों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक गांव वाले पहुंचे बच्चों की मौत हो चुकी थी।
माधोपुर और गुरदासपुर में नदियों में आए उफान से तीन लोगों की मौत हुई, जबकि पठानकोट में एक बच्ची का शव मिला और तीन लोग लापता हैं।

7 जिलों में 350 गांव बाढ़ की चपेट में
सबसे अधिक प्रभावित जिले पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का हैं। इन जिलों के 350 से अधिक गांवों में पानी भर गया, कई जगह 5-7 फीट तक जलस्तर दर्ज किया गया। हालात इतने बिगड़े कि रेस्क्यू के लिए सेना को ग्राउंड पर उतरना पड़ा।
आज पूरे दिन सेना ने प्रभावित क्षेत्रों से 5290 लोगों का रेस्क्यू किया। चिनूक हेलिकॉप्टर और एंफीबियन वाहनों से लोगों तक मदद पहुंचाई गई, इस दौरान एक गर्भवती महिला को रेस्क्यू टीम नांव पर बैठाती भी नजर आई।
अमृतसर पहुंचे भगवंत मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी गुरुवार दोपहर ब्यास और रावी नदी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया, साथ ही वे अमृतसर के अजनाला क्षेत्र में भी पहुंचे और लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने अपने मंत्रियों को भी सक्रिय रहकर लोगों की मदद के निर्देश दिए। हरियाणा के CM नायब सैनी ने भी पंजाब को राहत और बचाव कार्य में सहयोग का भरोसा दिया है।