Rewari police Arrested Accused of Stealing Goods Car | रेवाड़ी पुलिस ने अरेस्ट किए सामान चोरी के 2 आरोपी: बेटी के इलाज को अस्पताल गया था कंपनी कर्मचारी, इसी दौरान हुई वारदात – Rewari News

Actionpunjab
2 Min Read



रेवाड़ी पुलिस गिरफ्त में चोरी के आरोप।

रेवाड़ी पुलिस ने शहर के प्राइवेट अस्पताल के बाहर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव भवाड़ी निवासी पंकज व गांव पीथनवास की ढाणी निवासी देवीलाल के रूप में हुई है

.

रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाना एसएचओ सीमा ने बताया 30 अगस्त को गांव आशियाकी गौरावास निवासी जयप्रकाश ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह अपनी बेटी के इलाज के लिए अपनी गाड़ी लेकर शिव चौक के पास एक अस्पताल में गया था। उसके साथ कंपनी में काम करने वाला उसका दोस्त जितेंद्र भी था। गाड़ी अस्पताल के बाहर खड़ी करने के वह दोनों अस्पताल अंदर चले गए थे।

एक घंटे में बाहर आए तो चोरी मिला सामान

करीब एक घंटे बाद जब वह अस्पताल से बाहर आए तो गाड़ी की ड्राइवर साईड ओर से पीछे का शीशा टूटा हुआ था। गाड़ी में उन दोनों के बैग गायब थे। बैग में उन दोनों के लैपटॉप, थिंकपैड, आईफोन, ईयर बर्ड, पांच सौ रुपये, क्रेडिट कार्ड व अन्य सामान था। जिस पर पुलिस ने थाना माडल टाऊन रेवाड़ी में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु की थी। जांच के बाद पुलिस ने रविवार को मामले में संलिप्त दो आरोपी गांव भवाड़ी निवासी पंकज व गांव पीथनवास की ढाणी निवासी देवीलाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सभी सामान बरामद कर लिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *