Mansa MP Harsimrat Kaur Badal Met Flood Affect People News Update | हरसिमरत कौर बादल मानसा में बाढ़ प्रभावितों से मिली: बोलीं-ड्रेनों की सफाई न होने से फसलें बर्बाद, पानी निकालने के लिए राहत राशि जारी की – Mansa News

Actionpunjab
1 Min Read



कस्बा बुडलाडा में बाढ़ प्रभावितों से मिलती हरसिमरत कौर बादल।

बठिंडा से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मानसा जिले के कस्बा बुडलाडा का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में फसलों और घरों को हुए नुकसान का जायजा लिया। हरसिमरत कौर ने अपने हलके के दौरे के दूसरे दिन बुडलाडा के करीब आध

.

इन गांवों में रजवाहों की सफाई न होने और ड्रेन टूटने से फसलें और घर बर्बाद हो गए हैं। उन्होंने हर गांव को फसल और घरों से पानी निकालने के लिए राहत राशि जारी की। सांसद ने जिला प्रशासन और सरकार पर लोगों की मदद न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल हमेशा मुसीबत में पड़े लोगों की मदद करता रहा है।

उन्होंने बताया कि अकाली दल की सरकार में सीएम बादल पहले से ही अधिकारियों को बुलाकर रजवाहों और ड्रेनों की सफाई करवाते थे। हरसिमरत कौर ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाया कि न तो ड्रेनों की सफाई करवाई गई और न ही अवैध माइनिंग पर रोक लगाई गई। इसके कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं और लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *