गोरैया पर्यटन केंद्र के नजदीक फुटपाथ पर बच्चों के साथ बैठी महिला।
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर के रोहतक-दिल्ली रोड पर गोरैया टूरिज्म कांप्लेक्स के सामने इन्वर्टर की बैटरी के करंट से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। आसपास के दुकानदार बच्ची को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं
.

बच्ची की मौत के बाद महिला से दस्तावेजों पर अंगूठे लगवाता दुकानदार।
बेसुध होकर जमीन पर गिरी बच्ची
जानकारी के अनुसार मृतका बच्ची की पहचान प्रीति के रूप में हुई है। बिहार के दरभंगा मूल की एक महिला अपने छह बच्चों के साथ यहां गोरैया पर्यटन केंद्र के नजदीक फुटपाथ पर रहती है। बुधवार की रात करीब 9 बजे ये बच्चे सड़क किनारे एक फलों की दुकान के निकट खड़े थे। इसी दौरान इन्वर्टर बैटरी का करंट लगने से प्रीति झटके के साथ बेसुध होकर गिर गई और उसके मुंह से झाग निकलने लगे।

फुटपाथ पर बच्चों के साथ बैठी महिला व रखे कपड़े।
पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव
आसपास मौजूद दुकानदारों ने तुरंत बच्ची को संभाला और उसे सिविल अस्पताल में ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर सेक्टर 6 थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वीरवार को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। प्रभारी दीपक ने बताया कि प्रीति को खेलते समय इन्वर्टर बैटरी के नंगे तार को छूने से उसे करंट लग गया था। इस कारण उसकी मौत हुई है।

सेक्टर-6 थाना बहादुरगढ़, जिला झज्जर।