trump dinner party white house dinner party musk bill gates mark zuckerberg | ट्रम्प की डिनर पार्टी में मस्क को न्योता नहीं: उनके विरोधी ओपन AI के ऑल्टमैन को बुलाया; गेट्स-जुकरबर्ग और सुंदर पिचाई भी रहेंगे

Actionpunjab
6 Min Read


वॉशिंगटन डीसी30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
तस्वीर AI जनरेटेड है। - Dainik Bhaskar

तस्वीर AI जनरेटेड है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प गुरुवार रात व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में टेक बिजनेसमैन के लिए डिनर की मेजबानी करेंगे। इस गार्डन को फिर से तैयार किया गया है। इसके बाद यह पहला बड़ा आयोजन है।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक, इस डिनर में गूगल CEO सुंदर पिचाई, मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग समेत कई दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे। हालांकि, टेस्ला CEO इलॉन मस्क न्योता नहीं दिया गया है।

मस्क कुछ महीने पहले तक ट्रम्प के सलाहकार थे, लेकिन अब दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई हैं। इस डिनर में जेरेड इसाकमैन भी रहेंगे। इसाकमैन ही वह शख्स हैं जिनकी वजह से मस्क और ट्रम्प के बीच दूरियां आनी शुरू हुईं।

इसाकमैन मस्क के करीबी सहयोगी रहे हैं। उन्हें ट्रम्प ने स्पेस एजेंसी नासा की लीडरशिप के लिए चुना था। जब ट्रम्प और मस्क के बीच दूरी आ गई, तो इसाकमैन का नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया।

अमेरिका के कई ऐतिहासिक इवेंट से जुड़ा है रोज गार्डन…

रोज गार्डन को राष्ट्रपति थिओडोर रूजवेल्ट के कार्यकाल के दौरान, व्हाइट हाउस के पश्चिमी हिस्से में बनाया गया था। रूजवेल्ट की पत्नी एडिथ ने 1902 में इसे डिजाइन किया था।

रोज गार्डन को राष्ट्रपति थिओडोर रूजवेल्ट के कार्यकाल के दौरान, व्हाइट हाउस के पश्चिमी हिस्से में बनाया गया था। रूजवेल्ट की पत्नी एडिथ ने 1902 में इसे डिजाइन किया था।

1914 ने इस गार्डन को नए तरीके से डिजाइन किया गया।

1914 ने इस गार्डन को नए तरीके से डिजाइन किया गया।

मार्च 1962 में राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के कार्यकाल के दौरान रोज गार्डन में कुछ नए निर्माण किए गए।

मार्च 1962 में राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के कार्यकाल के दौरान रोज गार्डन में कुछ नए निर्माण किए गए।

1971 में अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की बेटी ट्रिशिया निक्सन का शादी समारोह रोज गार्डन में हुआ था।

1971 में अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की बेटी ट्रिशिया निक्सन का शादी समारोह रोज गार्डन में हुआ था।

1985 में जब राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन अपने पालतू कुत्ते लकी के साथ रोज गार्डन में खेल रहे थे, उस वक्त ब्रिटिश पीएम मार्गरेट थैचर भी वहां थीं।

1985 में जब राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन अपने पालतू कुत्ते लकी के साथ रोज गार्डन में खेल रहे थे, उस वक्त ब्रिटिश पीएम मार्गरेट थैचर भी वहां थीं।

राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और उनके आर्थिक सलाहकार ने 11 सितंबर 2001 के आतंकवादी हमलों के बाद अर्थव्यवस्था को बढ़ावा की योजना के बारे में रोज गार्डन में मीडिया को बताते हुए।

राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और उनके आर्थिक सलाहकार ने 11 सितंबर 2001 के आतंकवादी हमलों के बाद अर्थव्यवस्था को बढ़ावा की योजना के बारे में रोज गार्डन में मीडिया को बताते हुए।

ट्रम्प 2020 में में सुप्रीम कोर्ट के लिए नॉमिनेटेड जज एमी कोनी बैरेट का परिचय देते हुए।

ट्रम्प 2020 में में सुप्रीम कोर्ट के लिए नॉमिनेटेड जज एमी कोनी बैरेट का परिचय देते हुए।

मेलानिया ट्रम्प कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगीं

यह कार्यक्रम व्हाइट हाउस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शिक्षा पर बनी नई टास्क फोर्स की बैठक के बाद होगा। टास्क फोर्स का मकसद अमेरिकी युवाओं के लिए AI शिक्षा का विकास करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेलानिया ट्रम्प करेंगीं।

मेलानिया ने कहा कि AI अभी शुरुआती दौर में है, इसलिए इसके साथ वैसा ही व्यवहार करना होगा जैसा बच्चों के साथ किया जाता है। इसे सतर्कता के साथ जिम्मेदार बनाना होगा। मेलानिया ने कहा कि हम एक खास समय में जी रहे हैं। बच्चों को इस भविष्य के लिए तैयार करना हमारी जिम्मेदारी है।

ट्रम्प ने कई बार जांच की और मजदूरों से मिले

यह डिनर अचानक तय किया गया है। जहां डिनर होगा व्हाइट हाउस ने उस जगह को ‘रोज गार्डन क्लब’ नाम दिया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता डेविस इंगले ने इसे सिर्फ राजधानी वॉशिंगटन ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की सबसे आकर्षक जगह बताया।

इंगले ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रम्प चाहते थे कि रोज गार्डन का भव्य उद्घाटन किसी खूबसूरत दिन हो। इसके लिए गार्डन में बड़े बदलाव किए गए हैं। घास हटाकर उसकी जगह पत्थर बिछा दिए गए हैं, जिससे यह जगह फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसॉर्ट के आंगन जैसी लगती है।

इस काम की खुद राष्ट्रपति ने कई बार जांच की और मजदूरों से मुलाकात की। एक बार तो उन्होंने मजदूरों को ओवल ऑफिस में बुलाकर फोटो भी खिंचवाई। ट्रम्प ने कहा कि रोज गार्डन बनाने में दुनिया का सबसे खूबसूरत संगमरमर और पत्थर का इस्तेमाल किया गया है।

ट्रम्प और टेक कंपनियों के बीच रिश्ते बदल रहे

द हिल लिखता है कि यह डिनर राष्ट्रपति ट्रम्प और सिलिकॉन वैली यानी टेक उद्योगपतियों के बीच बदलते रिश्ते को भी दिखाता है। पहले ट्रम्प और बड़ी टेक कंपनियों के बीच कंटेंट मॉडरेशन और एंटीट्रस्ट जांच जैसे मुद्दों पर अक्सर टकराव होता था।

ट्रम्प आरोप लगाते थे कि टेक कंपनियां रूढ़िवादी विचारधारा (कंजरवेटिव) की आवाज को दबाती हैं और उनके पोस्ट डिलीट या सीमित करती हैं। ट्रम्प के पिछले कार्यकाल में एंटीट्रस्ट मुद्दा भी हावी था। तब ट्रम्प प्रशासन यह आरोप लगाता था कि बड़ी टेक कंपनियां अपनी ताकत का दुरुपयोग कर छोटे प्रतिस्पर्धियों को दबा रही हैं।

ट्रम्प के दोबारा जीतने के बाद से माहौल बदल गया है। अब टेक कंपनियों के बड़े अधिकारी ट्रम्प प्रशासन से करीबी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। वे व्हाइट हाउस की नीतियों को अपनी कॉर्पोरेट नीतियों से जोड़ रही हैं।

———————————————

यह खबर भी पढ़ें…

ट्रम्प बोले- भारत पर टैरिफ लगाना बहुत जरूरी:सुप्रीम कोर्ट में कहा- यूक्रेन जंग रोकने में मदद मिलेगी; निचली अदालत ने ज्यादातर टैरिफ गैर-कानूनी बताए

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक अपील दायर की। इसमें उन्होंने निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी, जिसमें कहा गया था कि ट्रम्प विदेशी सामान पर भारी टैरिफ नहीं लगा सकते।

ट्रम्प ने कहा कि भारत पर लगाए गए टैरिफ रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए बहुत जरूरी हैं। ट्रम्प ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी कि भारत पर रूसी तेल खरीदने के लिए टैरिफ लगाया गया, ताकि युद्ध खत्म करने में मदद मिले। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *