Akshay Kumar cleaned the Juhu beach With Maharashtra CM Devendra fadnavis Wife Amruta, said- its not only the responsibility of govt | अक्षय कुमार ने की जुहू बीच की सफाई: कहा- ये सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस की पत्नी-बेटी भी रहीं मौजूद

Actionpunjab
3 Min Read


  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Akshay Kumar Cleaned The Juhu Beach With Maharashtra CM Devendra Fadnavis Wife Amruta, Said Its Not Only The Responsibility Of Govt

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने रविवार को जुहू बीच पहुंचकर सफाई का काम किया। उन्होंने ग्लव्स पहनकर गणेश विसर्जन के बाद बीच पर इकट्ठा हुआ कूड़ा साफ किया। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और बेटी भी मौजूद रहीं। इस दौरान अक्षय ने कहा कि सफाई सिर्फ सरकार का काम नहीं है, ये नागरिकों की भी ड्यूटी है।

रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणनवीस के दिव्याज फाउंडेशन ने BMC (बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) और मुंबई पुलिस के साथ मिलकर सफाई अभियान शुरू किया था। इस दौरान अक्षय कुमार और अन्य नागरिकों ने मिलकर सफाई में हाथ बंटाया। इस समय देवेंद्र फडणवीस की बेटी दिविजा और BMC कमिशनर भूषण गगरानी भी मौजूद रहे।

अक्षय कुमार के साथ सफाई करती हुईं अमृता फडणवीस।

अक्षय कुमार के साथ सफाई करती हुईं अमृता फडणवीस।

सफाई अभियान के बाद अक्षय कुमार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, सफाई बेहद जरूरी है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि गणपति बप्पा, बुद्धि के भगवान हैं और बुद्धि हमें यही कहती है कि हमें स्वच्छता रखनी चाहिए। वो यही कहना चाहते हैं कि हमें स्वच्छता रखनी चाहिए। यही वो बात है जो हमारे प्रधानमंत्री भी कहते हैं कि स्वच्छता सिर्फ सरकार का काम नहीं है, BMC का काम नहीं है। वो पब्लिक का हमारा भी काम है। हम सबको ये करना चाहिए। सफाई हम सबके लिए जरूरी है, ये हमारी ड्यूटी है।

इसके साथ ही अक्षय कुमार ने सफाई अभियान में शामिल हुए लोगों का भी शुक्रिया अदा किया।

देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने कहा, हमने आज जुहू बीच में सफाई अभियान रखा है। कई ऑर्गेनाइजेशन ने हमारा हाथ बंटाया क्योंकि हमे हमारे बीच को साफ रखने की जरुरत है। फेस्टिवल सेलिब्रेट करना हमारा अधिकार है, इसके साथ हमें हमारे बीच भी साफ रखने होंगे, ये हमारी जिम्मेदारी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *