एसपी ऋचा तोमर ने पुलिसकर्मियों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की।
डीडवाना-कुचामन एसपी ऋचा तोमर ने पुलिसकर्मियों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। उन्होंने थाना बरड़वा के कॉन्स्टेबल प्रभुराम को विशेष सम्मान दिया। प्रभुराम को यह सम्मान उनकी बीट क्षेत्र की गहन जानकारी और बीट पत्रावली के उत्कृष्ट संधारण के लिए दिया गया।
.

कॉन्स्टेबल प्रेमाराम ने एसपी को अपनी दो पुस्तकें भेंट कीं।
इस मौके पर कॉन्स्टेबल प्रेमाराम ने एसपी को अपनी दो पुस्तकें भेंट कीं। इन पुस्तकों के नाम हैं “सकारात्मक सोच की आग” और “जीवन को पुनः खोजें”। एसपी तोमर ने प्रेमाराम की पुस्तकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये पुस्तकें प्रेरणादायक हैं। ये जीवन को सकारात्मक दिशा देती हैं। उन्होंने कहा कि प्रेमाराम का साहित्य और चिंतन में योगदान समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।