फैजी खान | हरदोई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हरदोई में लखनऊ-हरदोई नेशनल हाईवे पर बुधवार शाम सीएमओ कार्यालय मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 100 सैय्या संयुक्त चिकित्सालय नयागांव के वार्ड बॉय राम प्रकाश उर्फ वेद प्रकाश (27) की मौत हो गई।
राम प्रकाश बाराबंकी जनपद थाना सैदपुर क्षेत्र के सिधौना रामसनेही घाट के रहने वाले थे। वह बुधवार को ड्यूटी पर थे। एक अज्ञात शव के संबंध में जानकारी देने कोतवाली देहात गए थे। वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में दो युवक और दो युवतियां सवार थे। कार लखनऊ की तरफ से आ रही थी। पुलिस ने कार और चालक को हिरासत में ले लिया है। कोतवाल विनोद कुमार ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
सीएमएस डॉ. अनिल कुमार शुक्ला ने कहा कि राम प्रकाश एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी थे। मृतक अपने परिवार के साथ हरदोई में रहते थे। उनकी असामयिक मौत से पूरा चिकित्सालय परिवार शोक में है। पुलिस परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई करेगी।