नरेश मीणा का सवाई माधोपुर के विभिन्न गांवों में स्वागत भी किया गया।
युवा नेता नरेश मीणा बुधवार शाम सवाई माधोपुर जिले के बनोटा गांव में पहुंचे। यहां पहुंचकर नरेश मीणा ने रामदेव जी महाराज के मेले पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत की। इस पहले नरेश का सवाई माधोपुर जिले के विभिन्न गांवों में जोरदार स्वागत किया गया।
.
डूंगरी बांध नहीं बनने देंगे- नरेश मीणा
इस अवसर पर मेरे में उपस्थित जनसमूह को युवा नेता नरेश मीणा ने संबोधित किया। यहां नरेश मीणा ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला।

लोगों को संबोधित करते नरेश मीणा।
उनका कहना था कि भाजपा के राज में दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। राजस्थान में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है। नरेश मीणा ने कहा कि भाजपा के राज में बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने सवाई माधोपुर जिले में प्रस्तावित पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के अंतर्गत बनने वाले डूंगरी बांध के मामले पर भी बोलते हुए कहा कि डूंगरी बांध को किसी भी सूरत में बनने नहीं दिया जाएगा। यहां एक ईंट भी नहीं लगने दी जाएगी। वह आगामी 21 सितंबर को सवाई माधोपुर जिले के चकेरी गांव में आयोजित महापंचायत में भी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग महा पंचायत में पहुंचे और सरकार को सीधे चुनौती दें। जिससे डूंगरी बांध को बनने से रोका जा सके।