पत्रकारों से बातचीत करते डीएसपी बीर भान
कैथल में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कार्य करवाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बाहर से औरतों को बुलाकर अनैतिक कार्य करवा रहा था। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव धौंस निवासी राजिंद्र कुमार
.
पुलिस को मिली गुप्त सूचना
डीएसपी मुख्यालय बीर भान ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 20 अगस्त को महिला थाना कैथल में तैनात महिला सिपाही प्रियंका की टीम को सूचना मिली कि अम्बाला रोड स्थित डॉक्टर मित्तल वाली गली में गोल्डन थाई स्पा सेंटर में गांव ग्योंग निवासी अभिषेक, गांव कुलतारण निवासी मेजर उर्फ मोहित तथा गांव धौंस निवासी राजिंद्र मिलकर बाहर से औरतों को बुलाकर ग्राहकों से अनैतिक कार्य करवाते हैं।

स्पा सेंटर, जहां पर पुलिस ने रेड की
कमीशन रखकर देते थे रुपए
आरोपी रुपए वसूलकर उसका कुछ हिस्सा अपने कमीशन के रूप में रखते हैं तथा कुछ रुपए देह व्यापार में शामिल महिलाओं को देते हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम में एएसआई पवन कुमार, ईएचसी सत्यवान, सिपाही कुलदीप व अन्य पुलिस कर्मचारी शामिल थे। मौके पर दबिश देकर स्पा सेंटर से 2 महिलाएं एवं स्पा सेंटर मालिक गांव कुलतारण निवासी मेजर उर्फ मोहित तथा स्पा ग्योंग निवासी अभिषेक को काबू किया गया था।
महिलाओं ने बताया था कि स्पा मालिक उनको बुलाकर कमीशन की एवज में देह व्यापार करवाते है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था, उक्त मामले में आरोपी राजिंद्र की गिरफ्तारी बाकी थी। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।