Punjab-Ludhiana-Firing-Former-MLA-Simarjeet- Bains-Defender-Car-News| Ludhiana-Former-MLA-Family-Dispute-News | लुधियाना के पूर्व MLA सिमरजीत बैंस पर फायरिंग: भतीजे पर आरोप; 3 घंटे पूछताछ के बाद पुलिस बोली- परिवार ने इनकार किया – Ludhiana News

Actionpunjab
5 Min Read


कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के फार्म हाउस के बाहर खड़ी पुलिस। इनसेट में बैंस की फाइल फोटो

पंजाब के लुधियाना में बीती रात कांग्रेस के सीनियर नेता और आत्म नगर सीट से पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की कार पर फायरिंग की गई। यह घटना थाना डेहलों के इलाके में उस समय हुई, जब बैंस अपने फार्महाउस से गाड़ी लेकर बाहर निकल रहे थे।

.

सूत्रों के मुताबिक, बैंस का अपने बड़े भाई परमजीत सिंह बैंस के साथ विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते परमजीत के बेटे जगजोत ने उन पर गोलियां चलाईं। घटना में तीन राउंड फायरिंग हुई, जिनमें से एक गोली गाड़ी के टायर पर लगी। गनीमत रही कि इस वारदात में सिमरजीत सिंह बैंस को कोई चोट नहीं आई।

शनिवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे पुलिस बैंस और उनके भाई के फार्महाउस पर पहुंची। दोनों के फार्महाउस आसपास ही हैं। पुलिस ने लगभग 3 घंटे तक दोनों भाइयों से पूछताछ की। हालांकि, पूछताछ के बाद जब एसीपी हरजिंदर बाहर आए तो उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

जब मीडिया ने पूछा कि क्या बैंस पर फायरिंग हुई है, तो एसीपी हरजिंदर ने सिर्फ इतना कहा- ‘ADCP-2 से बात करो’ और वहां से चले गए।

सिमरजीत सिंह बैंस के फार्म हाउस के बाहर का दृश्य।

सिमरजीत सिंह बैंस के फार्म हाउस के बाहर का दृश्य।

ADCP-2 बोले- परिवार ने इनकार किया इस मामले पर जब एडीसीपी-2 करणवीर से बात की गई तो उन्होंने कहा,

QuoteImage

हमें गोली चलने की सूचना मिली थी। जब हमारे अधिकारी मौके पर पहुंचे तो सिमरजीत सिंह बैंस और उनके परिवार ने गोली चलने की बात से इनकार कर दिया। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत दर्ज होती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage

वहीं, थाना डेहलों के एसएचओ सुखजिंदर ने भी बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत नहीं दी है। शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस कार्रवाई करेगी।

परिवार में सन्नाटा, हाईकमान सक्रिय घटना के बाद मीडिया ने जब परिवार से बात करने की कोशिश की तो किसी ने कुछ नहीं कहा। पत्रकारों को फार्महाउस के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है, और ना ही परिवार किसी तरह की कोई जानकारी साझा कर रहा है। पुलिस के फार्म हाउस से निकलने के बाद फार्म हाउस का दरवाजा भी अंदर से बंद कर दिया गया।

वहीं, सूत्रों के अनुसार अब ये मामला कांग्रेस हाईकमान तक पहुंच चुका है और वह इसे सुलझाने की कोशिश कर रहा है।

2017 में बनाई थी खुद की पार्टी संगरूर के मौजूदा सांसद सिमरनजीत सिंह मान के साथ राजनीतिक करियर शुरू करने वाले सिमरजीत सिंह बैंस, सुखबीर सिंह बादल की अगुआई में अकाली दल में शामिल हुए थे। शिअद में उनके ऊपर कई आरोप लगते रहे। बैंस के खिलाफ तहसीलदार को कार्यालय में घुसकर मारपीट करने का भी मामला दर्ज हुआ था।

अकाली दल द्वारा चुनाव टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। इसके बाद सिमरजीत ने आत्म नगर और बलविंदर ने लुधियाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत गए। बैंस ने 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में लोक इंसाफ पार्टी बनाई और AAP से गठजोड़ कर लिया। इस बार भी दोनों भाई चुनाव जीत गए।

2 बार जेल जा चुके हैं बैंस सिमरजीत सिंह बैंस 2 बार जेल जा चुके हैं। 2009 में उन पर तहसीलदार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। इस केस में वह 6 महीने जेल में काट चुके हैं। इसके बाद 10 जुलाई 2021 में उन पर महिला ने रेप करने की कोशिश का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *