Lalit Modi’s brother arrested from Delhi airport | ललित मोदी का भाई दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार: महिला से रेप-ब्लैकमेलिंग का आरोप; वकील का दावा- पैसे ऐंठने के लिए झूठी FIR दर्ज कराई

Actionpunjab
1 Min Read


नई दिल्ली1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
दिल्ली पुलिस ने यूरोप की बिजनेस ट्रिप से लौटते ही समीर मोदी को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। - Dainik Bhaskar

दिल्ली पुलिस ने यूरोप की बिजनेस ट्रिप से लौटते ही समीर मोदी को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के भाई और बिजनेसमैन समीर मोदी को गुरुवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। समीर मोदी पर एक महिला ने साल 2019 से लगातार रेप, ब्लैकमेलिंग और धोखा देने का आरोप लगाया है।

महिला ने 10 सितंबर को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद बिजनेसमैन के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था। गुरुवार को यूरोप की बिजनेस ट्रिप से लौटने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। दिल्ली की एक अदालत ने समीर को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है।

इस बीच, समीर के वकील ने दावा किया कि बिजनेसमैन के खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं। एडवोकेट सिमरन सिंह ने एक बयान में कहा- FIR झूठी और मनगढ़ंत फैक्ट्स पर आधारित है। समीर मोदी से पैसे ऐंठने के लिए केस दर्ज कराया गया है।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *