राजसमंद जिले में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा आज, 21 सेंटर पर होंगे 41 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल।
राजसमंद में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा आज होगी। इसके लिए प्रषासन ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। परीक्षा आज से तीन दिनों तक दो पारियों में आयोजित होगी। इसके लिए जिले में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 18 केंद्र राजसमंद शहर में
.
एडीएम और परीक्षा समन्वयक नरेश बुनकर ने बताया कि परीक्षा की पहली पारी आज सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी। तीनों दिनों की परीक्षा में कुल 41,054 अभ्यर्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक पारी में करीब 6,843 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा में राजसमंद जिले के 21,263 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि शेष अभ्यर्थी भीलवाड़ा जिले के रहेंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 10 सरकारी और 11 निजी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों की विशेष व्यवस्था की गई है, वहीं रात्रि विश्राम की सुविधा के लिए नगर परिषद आयुक्त को जिम्मेदारी सौंपी गई है।