लखनऊ में नवरात्रि के खास मौके पर डांडिया उत्सव जमकर मानाया जा रहा है। गोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में 6 दिवसीय भव्य डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। 27 सितम्बर से शुरु हुआ ये इवेंट 2 अक्टूबर तक चलेगा। डांडिया नाईट का आयोजन योर इवेंट्स और महफिल
.
बॉलीवुड-भोजपुरी गीतों पर झूमे
कार्यक्रम को दिलचस्प बनाने के लिए बेहद भव्य और आकर्शित गरबा पंडाल सजा जिसमें संगीत और नृत्य का अनूठा संगम देखने को मिला। लाइव म्यूजिक और डीजे बीट्स पर युवा जमकर थिरकते हुए नजर आए। शिवम भारद्वाज , रिषभ वर्मा ने शानदार ढंग से मंच का संचालन किया। डीजे नेहा और डीजे रौनक़ की लाइव बीट्स पर युवाओं की हार्ट बीट्स बढ़ गई। बॉलीवुड के लोकप्रिय गीत बुमबरो बुमबरो श्याम रंग बुमबरो, नगाड़ा संग ढोल बाजो और चुनरी तेरी लहराए के साथ भोजपुरी गीतों का तड़का लगा।

डांडिया नाईट में लोगों की भीड़

पंडाल में लगी दुकानें

गानों पर झूमते-नाचते युवा
महिलाओं के लिए जारी स्पेशल पास
नवरात्रि के खास मौके पर आयोजकों द्वारा ‘नारी आदि शक्ति’ पास जारी किया गया। ये विशेष पास महिलाओं के लिए मात्र 99/- रुपये में उपलब्ध है। कार्यक्रम में आए प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। फिल्मी गानों पर डांस करते हुए उत्सव की रंगत को और भी बढ़ा दिया। प्रतियोगिताओं में डांडिया क्वीन, डांडिया किंग, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस और स्टार ऑफ दी नाइट जैसे विभिन्न प्रतियोगिता शामिल जिससे माहौल बेहद उत्साहपूर्ण बना है।पंडाल में लगे विभिन्न स्टॉलगरबा पंडाल में विभिन्न प्रकार के स्टाल भी लगाए गए उत्सव में गरबा ड्रेस, डांडिया, फूड स्टॉल, पेंटिंग, लाइफ स्टाइल, टैटू कस्टम डिजाइन, फ्यूजन ज्वेलरी के साथ खाने पीने के भी स्टॉल लगाए गए है। जो इस आयोजन को और भी आकर्षक बना रहा है। डांडिया उत्सव लखनऊ वासियों के बीच एक यादगार पल साबित हो रहा है । मनोरंजन के साथ भारतीय संस्कृति और कला को भी बढ़ावा मिल रहा है।