पाली के कोतवाली थाना पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर।
पाली में पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिन में मजदूरी करता था और अपने शौक-मौज पूरे करने के लिए बाइक चोरी की। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ने हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। और उसके कब्जे से बाइक बरामद की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने
.
SP आदर्श सिंधु ने बताया कि कोतवाली थाने में राजेन्द्र नगर निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र भंवरसिंह ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 27 सितम्बर को वह किसी काम से बांगड़ हॉस्पिटल गया था। बाइक हॉस्पिटल के बाहर कॉम्पलेक्स के पास रखी थी। कुछ देर बाद वापस लौटा तो बाइक गायब मिली। आस-पास ढूंढा लेकिन बाइक नहीं मिली। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। CCTV फुटेज खंगाले। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मामले में जैतारण हाल पाली के जिला उद्योग केंद्र क्वार्ट्स में रहने वाले 22 साल के हितेश पुत्र सम्पतराज को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने बाइक चोरी करना स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को पकड़ने में कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर अनोप सिंह, कॉन्स्टेबल प्रेमसुख, रमेश बंजारा, शेराराम, गिरधारीलाल, विकास शामिल रहे।