Delhi Police Encounter Near Gurugram: Two Gangsters Linked to Rohit Godara, Goldy Brar Shot | गुरुग्राम से सटे कापसहेड़ा बॉर्डर पर एनकाउंटर: 20 हजार के इनामी समेत 2 बदमाशों को लगी गोली; करनाल में फिरौती के लिए फायरिंग – gurugram News

Actionpunjab
2 Min Read



गुरुग्राम से सटे कापसहेड़ा बॉर्डर इलाके में शुक्रवार सुबह रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग के शूटरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

गुरुग्राम से सटे कापसहेड़ा बॉर्डर के पास दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट और बदमाशों के बीच शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हो गई। क्रॉस फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है। पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाश विदेश से गैंग ऑपरेट कर रहे गैंगस्टर रोहित गोदारा

.

आरोपियों की पहचान आकाश राजपूत, निवासी श्रीगंगानगर, राजस्थान और महिपाल, निवासी भरतपुर, राजस्थान के रूप में हुई है।

करनाल में फायरिंग कर मांगी थी फिरौती

पुलिस के मुताबिक, आकाश राजपूत जुलाई 2022 में असंध (करनाल) के एक अस्पताल के बाहर हुई फिरौती की गोलीबारी में शामिल था, जिसे विदेश बैठे गैंगस्टर दलेर कोटिया ने अंजाम दिलवाया था। इसके अलावा, उन्होंने जुलाई 2025 में गुजरात के एक बड़े बिजनेसमैन के अपहरण कर 100 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी।

20 हजार का इनाम था

राजस्थान पुलिस ने आकाश राजपूत पर 20,000 रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस के अनुसार, वह रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चारण गैंग से जुड़ा हुआ है और विदेश भागने की तैयारी कर रहा था। महिपाल भी करनाल गोलीबारी केस में बेल पर रहते हुए इस गैंग से जुड़ गया था।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, लॉरेंस से अलग होने के बाद रोहित गोदारा ने जगदीश झांगड़ा और अक्षय नाम के गैंग के साथ गठजोड़ किया है। पुलिस का कहना है कि आकाश और महिपाल उसी गठजोड़ के बदमाश हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *