Eight gates of the Ahraura Dam opened due to rain in Mirzapur. | मिर्जापुर में बारिश से अहरौरा बांध के 8 गेट खुले: 12 गांवों का संपर्क टूटा, नदियां उफान पर, सड़कों पर पानी भरा – Ahraura News

Actionpunjab
2 Min Read


भारत भूषण त्रिपाठी | अहरौरा, मिर्जापुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मिर्जापुर के अहरौरा क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। नदियों, तालाबों और बांधों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे मुख्य और ग्रामीण सड़कों पर आवागमन बाधित हो गया है। अहरौरा-चकिया मार्ग भी बंद हो गया है।

अहरौरा-चंदौली सीमा पर स्थित मदारपुर गांव के पास गड़ई नदी पर बने पुल पर गुरुवार शाम से ही पानी का तेज बहाव जारी है, जिससे पुल जलमग्न हो गया है।

स्थानीय पुलिस लोगों को पुल पर पानी में जाने से रोक रही है ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।गुरुवार रात से अहरौरा बांध के आठ गेट खोल दिए गए हैं।

लखनिया दरी, सुखदरिया सहित अन्य पहाड़ी क्षेत्रों और डोगिया जलाशय से पानी के ओवरफ्लो होकर बांध में आने के कारण जलस्तर तेजी से बढ़ा था, जिसके बाद पानी की निकासी शुरू की गई।

शुक्रवार सुबह से बांध के आठ गेट आठ इंच खोलकर लगभग 800 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड निकाला जा रहा है। अहरौरा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण लकुरा, बीबी पोखर, रेखईपुर दादो, हुसैनपुर और रतिगढ़ जाने वाले रास्ते भी पानी में डूब गए हैं, जिससे इन गांवों का संपर्क टूट गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *