Haryana Congress President Rao Narendra Chandigarh Joining Program Live Updates Former CM Bhupinder Singh Hooda | हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र आज संभालेंगे कार्यभार: CLP लीडर हुड्‌डा चंडीगढ़ पहुंचे, स्पीकर से मुलाकात संभव; पूर्व मंत्री उठा चुके सवाल – Haryana News

Actionpunjab
5 Min Read


हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र आज (6 अक्टूबर) को चंडीगढ़ में कांग्रेस मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे। साथ ही उन्होंने मंगलवार 7 अक्टूबर को पार्टी के सभी नव नियुक्त जिलाध्यक्षों की बैठक भी बुला ली है। इसी दिन वे कांग्रेस क

.

कांग्रेस पार्टी की ओर से बीएलए-टू की नियुक्ति अभी की जानी हैं। इसके साथ ही विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विधानसभा जाकर स्पीकर से मिलने और विधानसभा सचिवालय में बने अपने कार्यालय में बैठने की संभावना है। हुड्‌डा रविवार की शाम को ही चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं।

बता दें कि हाईकमान ने जब से राव नरेंद्र को प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया है, तब से ही पार्टी के ही कुछ वरिष्ठ नेता उनके मनोनयन को लेकर सवाल उठा रहे है। अहीरवाल से ही पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं 6 बार विधायक-मंत्री रहे कैप्टन अजय यादव ने कहा था- ‘यह निर्णय राहुल गांधी की इच्छा के विपरीत लिया गया है। कांग्रेस को अपने घटते प्रभाव को देखते हुए आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राव नरेंद्र सिंह लगातार पार्टी के बड़े चेहरों से मिल रहे हैं।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राव नरेंद्र सिंह लगातार पार्टी के बड़े चेहरों से मिल रहे हैं।

यहां जानिए राव नरेंद्र के सामने क्या चुनौती और क्या कदम उठा रहे…

कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्तियां अभी नहीं हुई कांग्रेस हाईकमान ने अभी तक कार्यकारी प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्तियां नहीं की हैं। फिलहाल तीन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, सुरेश गुप्ता मतलौडा और रामकिशन गुर्जर कांग्रेस संगठन में काम कर रहे हैं। जितेंद्र भारद्वाज को हुड्डा खेमे का माना जाता है, जबकि सुरेश गुप्ता को रणदीप सुरजेवाला और रामकिशन गुर्जर को कुमारी सैलजा खेमे का माना जाता है।

कांग्रेस के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि दो से तीन नए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं, लेकिन पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि फिलहाल नए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की बजाय इन्हे ही अगले आदेश तक काम करने के लिए कहा गया है, ताकि सारे गुटों में समन्वय बना रहे।

बीएलए-टू की नियुक्तियों को लेकर चल रही गुटबाजी कांग्रेस ने हरियाणा में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में बीएलए की नियुक्तियां कर रखी हैं। अब अगला चरण बीएलए-टू की नियुक्तियों का है। 7 अक्टूबर को जिला अध्यक्षों और बीएलए-वन की होने वाली बैठक में बीएलए-टू की नियुक्तियों पर विशेष चर्चा होने की संभावना है।

चुनावी राजनीति में बूथ लेवल एजेंटों की अहम भूमिका होती है। गुटबाजी खत्म करने के लिए राव नरेंद्र सभी वरिष्ठ नेताओं से व्यक्तिगत मुलाकात कर रहे हैं। अब तक वे रणदीप सिंह सुरजेवाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बीरेंद्र सिंह, कैप्टन अजय सिंह यादव और राव दान सिंह से मिल चुके हैं।

राव बोले- संगठन मजबूत करना लक्ष्य राव नरेंद्र सिंह का कहना है कि कांग्रेस पार्टी संगठनात्मक ढांचे को मजबूती देने पर सबसे अधिक जोर दे रही है। इसके तहत जल्द ही ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्तियां की जाएंगी। इसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उनका मानना है कि जब तक संगठनात्मक इकाइयां सक्रिय और मजबूत नहीं होंगी, तब तक चुनावी जमीनी लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती।

पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की पांच अक्टूबर से शुरू होने वाली सद्भाव यात्रा को लेकर राव नरेंद्र ने कहा कि उनके पास फोन आया था लेकिन व्यस्तता के चलते वे इस यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगे। ———————-

पूर्व मंत्री अजय बोले- आत्ममंथन करें कांग्रेस हाईकमान:हरियाणा अध्यक्ष नियुक्ति पर उठाए सवाल, अहीरवाल बेल्ट से हैं राव नरेंद्र

हरियाणा कांग्रेस ने बीते कल (सोमवार) को पार्टी ने नारनौल के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने का ऐलान किया, लेकिन इस फैसले ने सीनियर नेता कैप्टन अजय सिंह यादव को नाराज कर दिया है। कैप्टन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर पोस्ट कर पार्टी को आत्ममंथन की सलाह दी है। (पूरी खबर पढ़ें)

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *