झालावाड़ की बकानी पुलिस ने 74 ग्राम गांजे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।
झालावाड़ की बकानी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर आसिफ खान (40) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 74 ग्राम गांजा जब्त किया, जिसे वह बाइक के बैग में रखकर ग्राहकों को बेच रहा था।
.
यह गांजा 26 छोटी पुड़ियों में प्लास्टिक की थैली में रखा हुआ था। पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बिना नंबर की बाइक को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बकानी कस्बे में बिलाल मस्जिद के पास हबीब पठान की आरामशीन के सामने यह कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक के बैग से ग्राहकों को गांजे की पुड़ियां निकाल कर दे रहा है।
थानाधिकारी रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने आकस्मिक जांच के दौरान आरोपी आसिफ खान, निवासी कटल्ला मोहल्ला बकानी को रंगे हाथों पकड़ा। मामले में आगे की जांच जारी है।