Companion Club added colour to Dandiya and Diwali fest | कंपेनियन क्लब ने डांडिया और दिवाली फेस्ट में जमाया रंग: महिलाओं ने गीत-संगीत और नृत्य से बिखेरी चमक – Meerut News

Actionpunjab
1 Min Read


मेरठ के कंपेनियन क्लब में मंगलवार को रंगारंग डांडिया और दिवाली फेस्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर की कई महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पारंपरिक परिधानों में सजी सदस्याओं ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।

.

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें क्लब की वरिष्ठ सदस्याओं ने भाग लिया। इसके बाद सभी ने डांडिया नाइट का आनंद लिया और गुजराती पारंपरिक संगीत की धुनों पर देर तक झूमती रहीं। इस मौके पर “बेस्ट डांडिया परफॉर्मर” और “फेस्टिव लुक क्वीन” जैसे टाइटल्स भी दिए गए।

कार्यक्रम में रंगोली, दीया सजावट और संगीत प्रतियोगिता जैसी कई गतिविधियाँ भी हुईं। सदस्याओं ने कहा कि ऐसे आयोजन आपसी मेलजोल बढ़ाते हैं और त्यौहारों की खुशियाँ दुगनी कर देते हैं। कैम्पेनियन क्लब का उद्देश्य महिलाओं को एक ऐसा मंच देना है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा और परंपरा दोनों को सहेज सकें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *