First glimpse of Arbaaz Khan’s daughter seen | अरबाज खान की बेटी की पहली झलक आई सामने: अपनी नन्हीं परी को सीने से लगाए नजर आए एक्टर; कपल ने नाम भी किया रिवील

Actionpunjab
3 Min Read


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान हाल ही में एक बच्ची के पेरेंट्स बने हैं। शूरा ने 5 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया है। डिलीवरी के तीन दिन बाद शूरा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल से घर पहुंचने के बाद कपल ने अपनी बेटी का नाम इंस्टाग्राम पर रिवील किया है। शूरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए नाम रिवील किया है। कपल ने बेटी का नाम सिपारा खान रखा है।

वहीं, अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने के बाद कपल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अरबाज अपनी बेटी को गोद में लिए दिखे। इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी अकाउंट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, अरबाज काले रंग की शर्ट में नजर आए। उनकी गोद में कपड़ों में लिपटी उनकी बेटी भी दिखी थी। गाड़ी में बैठने से पहले एक्टर ने वहां मौजूद पैपराजी को स्माइल करते हुए इशारों में शुक्रिया कहा था।

वहीं, शूरा पैपराजी से बचती दिखीं। लोअर-टीशर्ट में कैप और मास्क लगाए शूरा अरबाज के पीछे तेजी से गाड़ी की तरफ बढ़ गईं थीं।

शूरा रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट थीं और पहली बार अरबाज से उनके जरिए ही मिली थीं।

शूरा रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट थीं और पहली बार अरबाज से उनके जरिए ही मिली थीं।

5 अक्टूबर को हुआ था बेबी गर्ल का जन्म

बता दें शूरा खान को शनिवार को डिलीवरी के लिए मुंबई के पी.डी. हिंदुजा अस्पताल में एडमिट किया गया था। इस दौरान अरबाज पत्नी के साथ मौजूद थे। डिलीवरी के चलते परिवार के कुछ सदस्य भी अस्पताल पहुंचे थे। शूरा की मां, सोहेल खान और अरबाज के बेटे अरहान अस्पताल के बाहर देखे गए थे।

इसके पहले 29 सितंबर को अरबाज और शूरा ने बेबी शावर का ग्रैंड सेलिब्रेशन होस्ट किया गया था। इसमें करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे। सलमान खान भी इस खुशी के मौके पर पहुंचे थे।

शूरा अरबाज से 23 साल छोटी हैं।

शूरा अरबाज से 23 साल छोटी हैं।

बता दें कि 58 साल की उम्र में अरबाज दूसरी बार पिता बने हैं। शूरा से पहले अरबाज की शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी। उनके बेटे अरहान का जन्म 2002 में हुआ था। हालांकि, 2017 में अरबाज और मलाइका ने आपसी सहमति से तलाक लिया। अरबाज और शूरा की शादी 24 दिसंबर 2023 को एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी। शूरा ने इसी साल जून में अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *