Youth CLG: Will work as a dialogue between the police and the society | यूथ सीएलजी : पुलिस व समाज के बीच संवाद का कार्य करेगा – Pali (Marwar) News

Actionpunjab
2 Min Read


.

युवाओं की ऊर्जा को समाज सेवा और अपराध नियंत्रण में उपयोग करने की दिशा में ब्यावर पुलिस ने नई पहल शुरू की है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यूथ कम्युनिटी लाइजन ग्रुप (यूथ सीएलजी) का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य युवाओं को पुलिस के साथ जोड़कर समाज में विश्वास, संवाद और सहयोग की नई संस्कृति विकसित करना है। ब्यावर पुलिस अधीक्षक रतन सिंह ने बताया कि युवा सीएलजी समाज सेवा का एक मंच है, न कि नौकरी। उन्होंने कहाकि हमारा लक्ष्य है कि हर युवा अपनी सकारात्मक सोच और ऊर्जा से समाज को सुरक्षित, जागरूक और सशक्त बनाने में भागीदार बने। युवाओं के पास वह ताकत है जो किसी भी समाज को दिशा दे सकती है।

सभी थानों में बनेगा नेटवर्क :

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले के सभी थानों में 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को शामिल करते हुए यूथ सीएलजी ग्रुप का गठन किया जाएगा। यह समूह पुलिस के साथ मिलकर समाज सेवा, कानून व्यवस्था और जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाएगा।

युवाओं से आह्वान :

ब्यावर पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे अपने नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क कर यूथ सीएलजी से जुड़ें और समाज सेवा की इस मुहिम का हिस्सा बनें। एसपी रतन सिंह ने कहाकि पुलिस और समाज जब साथ चलते हैं, तब हर मुश्किल आसान हो जाती है। यूथ सीएलजी सदस्य थाना स्तर पर पुलिस की सहायता करते हुए महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध रोकथाम और पर्यावरण संरक्षण जैसे अभियानों में भाग लेंगे। साथ ही, यह समूह पुलिस और समाज के बीच संवाद सेतु का कार्य करेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *