Cambridge Court International School wins the Futurpreneurs Challenge | फ्यूचरप्रेन्योर्स चैलेंज की विजेता बनीं कैम्ब्रिज कोर्ट इंटरनेशनल स्कूल: देशभर के एंटरप्रेन्योर्स के सामने स्टूडेंट्स ने प्रस्तुत किए प्रोजेक्ट, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात की टीम हुई शामिल – Jaipur News

Actionpunjab
3 Min Read


भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम में आयोजित फ्यूचरप्रेन्योर्स चैलेंज – सीजन 2 में नवाचार, रचनात्मकता और उद्यमशीलता की भावना का शानदार संगम देखने को मिला।

भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम में आयोजित फ्यूचरप्रेन्योर्स चैलेंज – सीजन 2 में नवाचार, रचनात्मकता और उद्यमशीलता की भावना का शानदार संगम देखने को मिला। यह आयोजन विद्याश्रम ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (VOSA) की पहल पर किया गया, जिसमें इनॉव्हर एक्सेलरेटर सह

.

उन्होंने बताया कि इनॉव्हर का लक्ष्य युवाओं को यह सिखाना है कि वे अपने विचारों को समाज के लिए सार्थक बदलाव में बदल सकें।

उन्होंने बताया कि इनॉव्हर का लक्ष्य युवाओं को यह सिखाना है कि वे अपने विचारों को समाज के लिए सार्थक बदलाव में बदल सकें।

इनोव्हर एक्सेलरेटर की निदेशक डॉ. श्वेता चौधरी ने कहा कि विद्यालय स्तर पर उद्यमशीलता की शुरुआत बच्चों में आत्मविश्वास, समस्या समाधान, वित्तीय समझ और नेतृत्व जैसे जीवन कौशल विकसित करती है। उन्होंने बताया कि इनॉव्हर का लक्ष्य युवाओं को यह सिखाना है कि वे अपने विचारों को समाज के लिए सार्थक बदलाव में बदल सकें।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को कई सप्ताहों तक विशेषज्ञों से प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिला।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को कई सप्ताहों तक विशेषज्ञों से प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिला।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को कई सप्ताहों तक विशेषज्ञों से प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिला। उन्होंने वास्तविक समस्याओं की पहचान की, उनके समाधान विकसित किए और निवेशकों के सामने आत्मविश्वास से अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इनॉव्हर एक्सेलरेटर की टीम ने छात्रों को नवाचार, प्रस्तुति और व्यवसाय मॉडलिंग की बारीकियां सिखाईं।

फाइनल राउंड में घोषित परिणाम कार्यक्रम में फाइनल राउंड में प्रथम स्थान कैम्ब्रिज कोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय स्थान पर सोलर नेस्ट (कैम्ब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल) और तृतीय स्थान पर सिग्नो (एस.आर.एन. इंटरनेशनल स्कूल) की टीम रही।

इनॉव्हर एक्सेलरेटर की टीम ने छात्रों को नवाचार, प्रस्तुति और व्यवसाय मॉडलिंग की बारीकियां सिखाईं।

इनॉव्हर एक्सेलरेटर की टीम ने छात्रों को नवाचार, प्रस्तुति और व्यवसाय मॉडलिंग की बारीकियां सिखाईं।

कार्यक्रम में राजीव जैन (उपाध्यक्ष, भारतीय विद्या भवन जयपुर), के.सी. जैन, प्रीति सांगवान (प्राचार्य, विद्याश्रम), विवेक चौधरी (अध्यक्ष, VOSA) और सृजन कौशिक (ऑपरेशन्स ऑफिसर, IFC – वर्ल्ड बैंक समूह) जैसी हस्तियां मौजूद रहीं। पूर्व छात्र और एग्नोसिस के संस्थापक रक्षित ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सपने देखने का साहस और नवाचार की सोच ही भविष्य का रास्ता बनाती है।

समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को फ्यूचरप्रेन्योर सम्मान से नवाजा गया। आयोजन ने यह संदेश दिया कि जब शिक्षा और नवाचार एक मंच पर आते हैं, तो युवा समाज में सार्थक और स्थायी परिवर्तन ला सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *