10 BLOs honored in Ghazipur | गाजीपुर में 10 बीएलओ सम्मानित: एसआईआर कार्य समय से पहले पूरा करने पर मिला सम्मान – Ghazipur News

Actionpunjab
2 Min Read


संजीव कुमार | गाजीपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बीएलओ सम्मानित किए गए। - Dainik Bhaskar

बीएलओ सम्मानित किए गए।

गाजीपुर की सदर तहसील में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को सम्मानित किया गया है। इन अधिकारियों ने अपने आवंटित कार्य को निर्धारित समय से पहले पूरा किया, जिसके लिए प्रशासन ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

एसडीएम सदर रवीश गुप्ता ने इन शीर्ष 10 बीएलओ को सम्मानित किया। उन्होंने गणना प्रपत्रों को समय से पहले भरकर डिजिटाइज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके इस समयबद्ध और कुशल कार्य की सराहना की गई।

सम्मानित होने वाले बीएलओ में उच्च प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर के दिनेश यादव, प्रा. विद्यालय शराय शरीफ के आनंद कुमार, प्राथमिक विद्यालय जंगीपुर के प्रमोद कुमार गौतम, प्राथमिक विद्यालय लालनपुर की गीता यादव, इंटर कॉलेज करँडा पश्चिम छोर की निधि गुप्ता, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नारी पचंदेवरा दक्षिण छोर के अनुराग पाण्डेय, उच्च प्राथमिक विद्यालय देवसिंघा उ0 छोर की माला कुमारी बिन्द, प्राथमिक विद्यालय रठौली के पंकज कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय नवापुरा कंपोजिट की सोमारी देवी और कंपोजिट विद्यालय कुर्था की अन्नू सिंह शामिल हैं। इन सभी ने अपने बूथ के मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर समय पर एकत्रित किए और उन्हें बीएलओ ऐप पर सफलतापूर्वक डिजिटाइज किया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ और संबंधित कार्मिकों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े सभी लोग आपसी समन्वय के साथ मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त करें और निर्धारित समयसीमा में उनका शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *