- Hindi News
- National
- Nagpur Factory Accident: 6 Workers Killed As Water Tank Collapses In MIDC Butibori
नागपुर1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

हादसा नागपुर के MIDC इलाके में हुआ।
महाराष्ट्र के नागपुर में शुक्रवार (19 दिसंबर) को फैक्ट्री में पानी की टंकी गिरने से 6 मजदूरों की मौत हो गई। 4 अन्य घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 9.30 बजे हुआ।
पुलिस ने बताया कि MIDC बुटीबोरी इलाके में सोलर पैनल बनाने वाली फैक्ट्री अवाडा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड में टंकी मजदूरों पर गिरी। इसमें 10 मजदूर दब गए। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। 4 मजदूरों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये मजदूर पानी की टंकी के पास कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे थे तभी टंकी ढह गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला।
प्रेशर की वजह से टंकी फटी
पुलिस ने आशंका जताई है कि टंकी का स्ट्रक्चर कमजोर होने और पानी के प्रेशर की वजह से हादसा हुआ। नागपुर रुरल की डिप्टी एसपी भाग्यश्री धीरबस्सी ने कहा, हमें सूचना मिली थी कि पानी के प्रेशर की वजह से बलास्ट हुआ है। 10 लोग हादसे की चपेट में आए है। मृतकों की बॅाडी को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेज दिया है। और 4 लोगों का इलाज चल रहा है।

घायलों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा- भाग्यश्री धीरबस्सी, डिप्टी एसपी
वहीं नागपुर ग्रामीण के तहसीलदार अरविंद दहाड़ ने प्रशासन ने फैक्ट्री मैनेजमेंट से घटना से जुड़ी पूरी जानकारी मांगी है और जांच के आदेश दे दिए हैं। ये खबर भी पढ़ें: दिल्ली में लगातार छठे दिन हवा जहरीली, AQI 387:धुंध-कोहरे के कारण आज 152 फ्लाइट्स कैंसिल; कल 27 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं

दिल्ली में गुरुवार से प्रदूषण के खिलाफ सख्त नियम लागू हो गए। इसके बावजूद शुक्रवार को लगातार छठे दिन हवा बेहद खराब रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे दिल्ली में एयर क्वालिटी (AQI) 387 दर्ज किया गया। पढ़ें पूरी खबर…