Libyan army chief dies in plane crash | लीबिया के आर्मी चीफ की प्लेन क्रैश में मौत: 7 और लोग भी मारे गए, तुर्किए में उड़ान भरने के 30 मिनट बाद हादसा

Actionpunjab
6 Min Read


अंकारा43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
स्थानीय टीवी चैनलों पर जारी सीसीटीवी फुटेज में रात के आसमान में तेज रोशनी और विस्फोट जैसा दृश्य दिखा। - Dainik Bhaskar

स्थानीय टीवी चैनलों पर जारी सीसीटीवी फुटेज में रात के आसमान में तेज रोशनी और विस्फोट जैसा दृश्य दिखा।

लीबियाई की सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अल-हद्दाद की मंगलवार रात तुर्किये में प्लेन क्रैश में मौत हो गई। प्लेन में 8 लोग सवार थे, सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

तुर्किये के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि फाल्कन-50 विमान का मलबा अंकारा के पास हायमाना इलाके में मिला है। विमान में टेकऑफ के 30 मिनट बाद ही तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

यह लीबियाई मिलिट्री डेलिगेशन अंकारा में तुर्किये के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने को लेकर हाई लेवल बातचीत के लिए आया था और वापस लीबिया लौट रहा था।

हादसे में मरने वालों में लीबिया के थल सेना प्रमुख जनरल अल-फितूरी घ्रैबिल, ब्रिगेडियर जनरल महमूद अल-कतावी, चीफ ऑफ स्टाफ के सलाहकार मोहम्मद अल-असावी दियाब, सैन्य फोटोग्राफर मोहम्मद ओमर अहमद महजूब और 3 क्रू मेंबर शामिल हैं।

हादसे की 5 तस्वीरें…

मंगलवार रात उड़ान भरने के कुछ देर बाद निजी जेट प्लेन क्रैश हो गया। आसमान में तेज रोशनी और विस्फोट जैसा दृश्य दिखा।

मंगलवार रात उड़ान भरने के कुछ देर बाद निजी जेट प्लेन क्रैश हो गया। आसमान में तेज रोशनी और विस्फोट जैसा दृश्य दिखा।

प्लेन के टुकड़े हादसे वाली जगह पर चारों तरफ बिखर गए।

प्लेन के टुकड़े हादसे वाली जगह पर चारों तरफ बिखर गए।

हादसे के बाद तुर्किये की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।

हादसे के बाद तुर्किये की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।

रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने हादसे वाली जगह की तलाशी ली और प्लेन के हिस्सों को जमा किया।

रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने हादसे वाली जगह की तलाशी ली और प्लेन के हिस्सों को जमा किया।

रेस्क्यू टीम को हादसे वाली जगह पर प्लेन के टुकड़े मिले।

रेस्क्यू टीम को हादसे वाली जगह पर प्लेन के टुकड़े मिले।

प्लेन ने इमरजेंसी लैंडिंग का मैसेज भेजा था

लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल-हामिद दबैबा ने फेसबुक पर बयान जारी कर जनरल अल-हद्दाद और अन्य अधिकारियों की मौत की पुष्टि की और इसे देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान बताया।

तुर्किये के गृह मंत्री अली यरलीकाया के मुताबिक, विमान लोकल समय के मुताबिक रात करीब 8 बजे अंकारा के एसनबोगा एयरपोर्ट से उड़ा था और कुछ देर बाद संपर्क टूट गया।

प्लेन ने हायमाना इलाके के पास आपात लैंडिंग का संकेत भेजा था, लेकिन इसके बाद कोई संपर्क नहीं हो सका।

लीबिया के सेना प्रमुख जनरल मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद (बाएं) ने मंगलवार को तुर्किये के समकक्ष से उच्चस्तरीय बातचीत की थी।

लीबिया के सेना प्रमुख जनरल मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद (बाएं) ने मंगलवार को तुर्किये के समकक्ष से उच्चस्तरीय बातचीत की थी।

अंकारा एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद

स्थानीय टीवी चैनलों पर जारी सीसीटीवी फुटेज में रात के आसमान में तेज रोशनी और विस्फोट जैसा दृश्य दिखा। विमान का मलबा अंकारा से करीब 70 किलोमीटर दक्षिण हायमाना जिले के एक गांव के पास मिला।

हादसे के बाद अंकारा एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया और कई उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट पर भेजा गया। तुर्किये के न्याय मंत्रालय ने हादसे की जांच के लिए चार अधिकारियों की नियुक्ति की है। वहीं, लीबिया सरकार ने भी जांच में सहयोग के लिए अपनी टीम अंकारा भेजने का फैसला किया है।

चश्मदीद बोले- ऐसा लगा जैसे बम फटा हो

हायमाना के एक स्थानीय निवासी बुरहान चिचेक ने बताया कि उन्होंने जोरदार धमाके की आवाज सुनी। उन्होंने कहा- ऐसा लगा जैसे कोई बम फटा हो। तुर्किये की मीडिया में भी ऐसी तस्वीरें दिखाई गईं, जिनमें हादसे के समय आसमान में तेज रोशनी नजर आई।

हादसे की सूचना मिलते ही अंकारा में लीबिया के राजदूत भी मौके पर पहुंचे। लीबिया सरकार के मंत्री वालिद अल्लाफी ने बताया कि तुर्की सरकार ने उन्हें तुरंत घटना की जानकारी दी और कहा कि तकनीकी खराबी के कारण विमान से संपर्क टूट गया था।

मोहम्मद अल-हद्दाद अगस्त 2020 से लीबियाई सेना के चीफ ऑफ स्टाफ थे। उन्हें उस समय के प्रधानमंत्री फाएज़ अल-सर्राज ने इस पद पर नियुक्त किया था।

लीबिया कई सालों से राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। देश दो हिस्सों में बंटा हुआ है एक तरफ त्रिपोली में UN समर्थित सरकार है, जिसकी अगुवाई अब्दुलहमीद दबीबा कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ पूर्वी लीबिया में कमांडर खलीफा हफ्तार का प्रशासन है।

2011 में नाटो समर्थित विद्रोह के बाद लंबे समय तक सत्ता में रहे नेता मुअम्मर गद्दाफी की मौत के बाद से देश में अस्थिरता बनी हुई है।

———————

ये खबर भी पढ़ें…

मेक्सिको में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश:7 की मौत, फुटबॉल ग्राउंड पर लैंडिंग की कोशिश में विमान फैक्ट्री की छत से टकराया

मेक्सिको में मंगलवार को इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 3 लापता हैं। हादसे का शिकार हुआ प्राइवेट प्लेन सोमवार को अकापुल्को से तोलुका एयरपोर्ट जा रहा था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *