Middle-aged man dies under suspicious circumstances in Ajuha | अजुहा में अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: परिजनों ने ठंड लगने के कारण मृत्यु बताई – Hisampur Marho(Sirathu) News

Actionpunjab
1 Min Read


रवि कुमार | हिसामपुर माढ़ो(सिराथू), कौशांबी4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इंदल मौर्य, मृतक अधेड़ की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

इंदल मौर्य, मृतक अधेड़ की फाइल फोटो।

सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे में बुधवार सुबह करीब 7 बजे एक 58 वर्षीय अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ठंड लगने को मौत का कारण बताया है।

अजुहा कस्बे के वार्ड नंबर छह, कृष्णा नगर निवासी इंदल मौर्य (58) पुत्र स्वर्गीय मुरली खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। मंगलवार को वह खेत में पालक और धनिया तोड़ रहे थे, तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।

आसपास मौजूद लोगों ने इंदल की बिगड़ती हालत देखकर उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले गए। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ के पीजीआई के लिए रेफर कर दिया।

लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही अधेड़ इंदल मौर्य की मौत हो गई। मृतक के पुत्र विपिन ने बताया कि उनके पिता की मौत ठंड लगने के कारण हुई है।

इस मामले में सैनी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई तहरीर मिलती है, तो जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *