बदायूं3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बदायूं में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से खेत से लौट रहे 55 वर्षीय किसान प्रेमपाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मूसाझाग थाना क्षेत्र के बदायूं–दातागंज रोड स्थित किसरुआ गांव के पास हुआ। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। कुछ ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर उसे लखनपुर गांव के पास पकड़ लिया और चालक की पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया और ट्रक को भी कब्जे में ले लिया। प्रेमपाल यादव के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।
ग्राम प्रधान की मदद से पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।