The opposition is opposing the scheme because it will block their sources of income. | विपक्ष योजना का विरोध कर रही क्योंकि इससे उनकी कमाई के रास्ते बंद हो जाएंगे – Jalandhar News

Actionpunjab
3 Min Read


.

भारतीय जनता पार्टी ने विकसित भारत जी राम जी योजना को लेकर जन-जागरूकता फैलाने के लिए कैंट के गांव फोलड़ीवाल में विशाल चौपाल सभा आयोजित की। भाजपा के जिला प्रधान सुशील शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस सभा में मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने राज्य सरकार और विपक्षी दलों पर जमकर प्रहार किए। जाखड़ ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए रोजगार कानून को गरीब मजदूरों के हित में बताया।

जाखड़ ने कहा कि अब मजदूरों के हिस्से की ग्रांट ठेकेदारों या बिचौलियों की जेब में नहीं, बल्कि सीधे उनके खातों में जाएगी। साथ ही रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 कर दिया गया है। जाखड़ ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इस कानून का विरोध इसलिए कर रही हैं क्योंकि इससे उनकी भ्रष्ट कमाई के रास्ते बंद हो जाएंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जाखड़ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को घेरते हुए उनकी एक कथित आपत्तिजनक वीडियो का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने इसकी जांच हाईकोर्ट की निगरानी में करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर वीडियो सही पाई जाती है, तो मान को सीएम की कुर्सी पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। साथ ही उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा गुरु साहिबानों के प्रति कथित अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल की भी कड़ी निंदा की।

प्रदेश की सुरक्षा स्थिति पर चिंता जताते हुए जाखड़ ने कहा कि पिछले सात दिनों में नौ हत्याओं ने पंजाब को दहला दिया है। उन्होंने सरकार के नशा विरोधी युद्ध के दूसरे चरण को विफल बताते हुए कहा कि यह पुलिस की नाकामी का सबूत है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर पंजाब के टैक्स के पैसे को दूसरे राज्यों में विज्ञापनों पर लुटाने का आरोप लगाया और इसे सरकारी खजाने की खुली लूट बताया।

इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र रैना ने भी संबोधित किया और नरेगा में कैग द्वारा उजागर किए गए भ्रष्टाचार का हवाला दिया। सभा में मनोरंजन कालिया, सुशील रिंकू, केडी भंडारी, जगबीर सिंह बराड़ और शीतल अंगुराल सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *