सीएम योगी प्रयागराज दौरे पर हैं। उन्होंने माघ मेले में संगम पर स्नान किया। तीन बार डुबकी लगाई। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और नंद गोपाल नंदी ने भी संगम में स्नान किया। स्वतंत्र देव ने 5 तो नंदी ने 7 डुबकी लगाई। योगी ने सतुआ बाबा के साथ बोटिंग भी की।
.
सीएम ने संगम नोज पर गंगा पूजन किया। लेटे हनुमानजी मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया। अब सतुआ बाबा के शिविर में साधु-संतों के साथ भोजन करेंगे। इसके बाद ICCC सभागार में माघ मेले की समीक्षा बैठक करेंगे। मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के प्रमुख स्नान पर्वों की तैयारियों के बारे में जानकारी लेंगे।
सतुआ बाबा वही हैं, जिनके शिविर में प्रयागराज डीएम ने रोटी सेंकी थी। इसके बाद डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने डीएम की चुटकी ली थी। कहा था- ये जो जाम लग रहा है, इसे देखो। सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में न पड़ो।
माघ मेले में रोजाना 10 लाख के आसपास श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बाद भी संगम की रेती पर साधु-संत, अखाड़े और कल्पवासी डेरा जमाए हैं। माघ मेला विदेशियों को भी खूब लुभा रहा है। विदेशी श्रद्धालु भी संगम पहुंच रहे हैं। 22 साल की लुक्रेशिया इटली से यहां आई हैं। वह दिन-भर भजन-कीर्तन करती हैं।
योगी की माघ मेले से जुड़ी तस्वीरें देखिए…

संगम में सीएम योगी ने सतुआ बाबा, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के साथ बोटिंग भी की।

बोटिंग के दौरान सीएम योगी ने पक्षियों को दाना भी खिलाया।

संगम नोज पर नहाने पहुंचे सीएम योगी ने सबसे पहले संगम के जल को छूकर आशीर्वाद लिया।

संगम में डुबकी लगाने के बाद सीएम योगी ने पूजा किया।

सीएम योगी के बाद जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने भी डुबकी लगाई।
माघ मेले में क्या-क्या हो रहा, कौन पहुंच रहा, जानने के लिए नीचे ब्लॉग देखिए…