Abohar Clash Over Government Land Leaves Elderly Woman and Others Injured | अबोहर में सरकारी जमीन को लेकर दो पक्ष भिड़े: लकड़ी रखने को लेकर हुआ विवाद, दादी-पोता और दंपती घायल, अस्पताल में भर्ती – Abohar News

Actionpunjab
2 Min Read


अबोहर के अस्पताल में भर्ती घायल दादी-पोता।

अबोहर के गांव ढींगावाली में सरकारी जगह को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में दादी-पोते सहित एक दंपती घायल हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है।

.

सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन नंद लाल ने बताया कि उनके घर के पास पंचायती जगह खाली पड़ी है। वे वहां अपनी लकड़ी रखते हैं, लेकिन उनके पड़ोसी उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं। नंद लाल के अनुसार, इसी बात को लेकर आज उनके पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया। जब उनकी पत्नी सोनू उन्हें बचाने आईं, तो हमलावर युवकों ने उनसे भी मारपीट की।

अस्पताल में भर्ती घायल।

अस्पताल में भर्ती घायल।

अस्पताल में भर्ती घायल महिला।

अस्पताल में भर्ती घायल महिला।

शौचालय के लिए आवंटित है जमीन

वहीं, इस मामले में घायल दूसरे पक्ष की विद्या देवी और उनके पोते नर्सी राम ने अपनी बात रखी। विद्या देवी ने बताया कि सरकार की ओर से उन्हें पंचायती जगह पर शौचालय आवंटित किए गए हैं।

हालांकि, पड़ोसियों ने उस जगह पर अपनी लकड़ी रखी हुई हैं और उन्हें शौचालय बनाने नहीं देते। विद्या देवी के मुताबिक, जब उन्होंने पड़ोसियों को लकड़ी हटाने के लिए कहा, तो पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया। जब उनका पोता नर्सी बीच-बचाव करने आया, तो पड़ोसियों ने उसे भी पीटा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *