कृपा कृष्ण ‘केके’ | गाजीपुरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

गाजीपुर में डिस्टिक बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित 16वीं मिस्टर गाजीपुर बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 संपन्न हुई। प्रतियोगिता में कड़ी स्पर्धा के बाद UPBBFA के नियुक्त जजों ने विजेताओं का चयन किया। जजिंग पैनल में वाराणसी से प्रभु जायसवाल, डॉ जयप्रकाश और शाहदुल शामिल थे।
बलिया से बाल कृष्ण मूर्ति और गोरखपुर से अमरदीप पाठक मौजूद रहे। कार्यक्रम में सी ओ सिटी सुधाकर पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। व्यापार मंडल गाजीपुर के अध्यक्ष आसिफ खान, कोतवाल गाजीपुर दीन दयाल पांडे और जल जीवन मिशन के टेक्निकल हेड राजनाथ सिंह विशिष्ट अतिथि थे।

एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ राजकुमार चौबे, प्रेसिडेंट ऐनुल हक़ और मुख्य संरक्षक शुभीत जायसवाल की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में संदीप कुमार ने मिस्टर गाजीपुर का खिताब जीता। मुहम्मद अल्ताफ मशल्स मैन और अजय जायसवाल स्पोर्ट्स फिजिक चैंपियन 2025 बने।

फिटनेस आइकन सम्मान 2025 से मिसेज इंडिया मधु यादव, प्रतिभा शर्मा और गौरव भारद्वाज को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अरविंद शर्मा, मनीष कुमार, ट्रेजरार अमित सैनी और टेक्निकल स्पोर्ट्स प्रदीप राय (NIS) समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
देखें फोटो…

