Bichhiwara police recovered liquor worth Rs 1.5 lakh from the secret cabin of a tractor-trolley dungarpur Rajasthan | ट्रैक्टर-ट्रॉली के गुप्त केबिन से डेढ़ लाख की शराब बरामद: हरियाणा का तस्कर गिरफ्तार, तस्करी कर ले जा रहा था गुजरात – Dungarpur News

Actionpunjab
1 Min Read


बिछीवाड़ा पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के गुप्त केबिन से डेढ़ लाख की शराब बरामद की।

डूंगरपुर में बिछीवाड़ा पुलिस ने शराब तस्करी पर कार्रवाई करते हुए डेढ़ लाख की अवैध शराब पकड़ी। पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।

.

बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि नेशनल हाईवे 48 पर राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के पास रतनपुर में पुलिस ने नाकाबंदी की थी। इसी दौरान एक हरियाणा नंबर की ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका गया। ट्रॉली की जांच में पुलिस को एक गुप्त केबिन मिला। इसमें अलग-अलग बॉक्स बनाकर चंडीगढ़ निर्मित शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने 45 कार्टून शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपए है।

पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के आरोप में हरियाणा निवासी तस्कर को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के आरोप में हरियाणा निवासी तस्कर को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि कार्रवाई में हरियाणा के पानीपत जिले के कलियानां गांव निवासी ट्रैक्टर ड्राइवर सुंदर गुर्जर (50) को गिरफ्तार किया गया है। वह शराब को गुजरात में तस्करी के लिए ले जा रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

गौरतलब है कि पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। वहीं, तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *