फाजिल्का में अभियान के तहत जांच करती पुलिस टीम।
फाजिल्का जिले में युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत आज फाजिल्का में पुलिस द्वारा कासो आपरेशन चलाया गया है l जिसके तहत बड़ी संख्या ने पुलिस टीम एसएसपी की अध्यक्षता में बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर पहुंची। जहां उनके द्वारा सर्च के साथ साथ चेकिंग की
.
यात्रियों के बैग खंगाले जा रहे
एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि आज नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत अचानक चेकिंग बस स्टैंड पर करवाई जा रही है l जिसमें एंटी सैबोटेज और अन्य पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही है। इसके तहत बस स्टैंड पर बसों के अंदर भी पुलिस टीम जा रही है l जिनके द्वारा यात्रियों के बैग खंगाले जा रहे हैं और चेक किए जा रहे हैं l

बस में यात्रियों के बैग की जांच करती पुलिस।
आसपास की दुकानों की भी जांच
एसएसपी का कहना है कि करीब 150 पुलिस कर्मचारियों की फोर्स अभियान के तहत लगाई गई है l जिनके द्वारा ड्यूटी की जा रही है l इसके अलावा आसपास की दुकानों पर भी जांच की जा रही है l